प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और डोटासरा का किया स्वागत
कोटा। हाथ से हाथ जोड़ों के कार्यक्रम में कोटा पहुंचे पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कोटा पहुंचने पर बड़गांव गुरुद्वारे पर युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव हरपाल सिंह राणा के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद रंधावा और डोटासरा ने बड़गांव गुरुद्वारे में राणा के साथ मत्था टेक प्रदेश की खुशहाली की कामना की, गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथि द्वारा रंधावा, डोटासरा और राणा को सिरोपा भेंट कर उनका स्वागत किया सिख समाज के लोगों ने रंधावा को बताया कि राजस्थान में सिख समाज के बहुत लोग रहते हैं परंतु फिर भी राजस्थान की सत्ता और संगठन में सिख समाज की कोई भागीदारी नहीं है रंधावा साहब ने समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में समाज के लोगों को सत्ता और संगठन में भागीदारी दी जाएगी! स्वागत कर्ता में मुख्य रूप से युवा नेता हसनैन रजा, मनमीत सिंह, शाहरुख खान, इकबाल खान, अनिल, अभिषेक जैन, शजाद खान, सोनू, विजय संगत, सूर्य प्रकाश, अर्जुन, बलविंद्र सिंह, सुखदेव सिंह, हरदीप सिंह, जसविंदर सिंह सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)