हाडौती गौरव सम्मान 2023 के निशुल्क आवेदन 28 फरवरी तक
5 मार्च को होगा आयोजन
कोटा 20 फरवरी। न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वाधान में 5 मार्च को कलाल सामुदायिक भवन झालावाड रोड कोटा में आयोजित होने वाले हाडौती गौरव सम्मान 2023 के लिए 28 फरवरी तक कोटा संभाग के चारों जिला कोटा बूंदी बारां तथा झालावाड़ से हाडोती गौरव सम्मान के लिए नाम आमंत्रित किए हैं
हाडोती गौरव सम्मान 2023 के संभागीय संयोजक राहुल पारेता ने बताया कि हाड़ौती संभाग की प्रतिभाओ को आगे लाने व् हाडौती स्तर के कोटा में होने वाले हाडौती गौरव सम्मान 2023 के लिए संभाग के समस्त जिले से प्रतिभाओं से आवेदन पारेता प्रॉपर्टीज केशवपुरा एवं न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के प्रशासनिक कार्यालय 3 थ 14 विज्ञान नगर कोटा पर 28 फरवरी तक आमंत्रित किए गए हैं ।
पारेता ने बताया कि हाडौती गौरव सम्मान 2023 में संभाग के समस्त जिले के स्वतन्त्रता सेनानी, शहीद परिवारो के परिजन, समाजसेवी, अधिकारी, कर्मचारी,कवि, साहित्यकार, छात्र, छात्राएं, साहित्यकार, उन्नत कृषक, चिकित्सक, शिक्षाविद्, जनसेवक, महिला उत्थान,स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, खेल, समेंत अनेक क्षेत्रो में सर्व समाज के ख्याति प्राप्त प्रतिभाए अपने आवेदन पत्र कार्यालय में 28 फरवरी तक जमा करा सकते हैं आवेदन पत्र के बाद चयनित नामों को 5 मार्च को कोटा में हाड़ौती गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया जावेगा।
संभागीय संयोजक पारेता ने बताया कि पांचवें हाडौती गौरव सम्मान 2023 के इच्छुक अधिकारी, कर्मचारी, समाज सेवी एवं भामाशाह निम्न अनुसार कोटा संभाग सहित अपने-अपने जिलों में आवेदन संबंधित संभागीय संयोजक, जिला संयोजक को उनके व्हाट्सएप पर सोसाइटी के ईमेल kotainternational2010@gmail.com पर 28 फरवरी से पहले आवेदन करे। पारेता ने बताया कि आवेदन पत्र कार्यक्रम संयोजक के के शर्मा कमल, कोटा जिला संयोजक हर्षित गौतम, बारां जिला संयोजक इंजीनियर संजीव मदान, झालावाड़ जिला संयोजक पुखराज जैन, बूंदी जिला संयोजक भरत शर्मा तथा संभागीय सह संयोजक लीलाधर शर्मा को भी भिजवाए जा सकेगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)