मदरसा बोर्ड चैयरमेन एम डी चोपदार का कोटा दौरा
कोटा के तीन मदरसों का किया निरीक्षण, लापरवाही बरतने वाले वाले पैराटीचर्स को लगाई फटकार
चोपदार ने कोटा के 2 मदरसों को स्मार्ट क्लास के लिए किया चिन्ह्ति
कोटा शहर के रजां नगर के रंग ताला में स्थित मदरसा दारूल उलूम अता ए रसूल का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों को दी जा रही तालिम के बारे में जानकारी ली। चोपदार ने सर्वप्रथम 5 वीं कक्षा में पढ़ाई जा रहे विषय के बारे में टीचर एवं विद्यार्थियों से बातचीत कर षिक्षा के स्तर को बारिकी से समझा।
उन्होंने तीसरी क्लास के बच्चें से अग्रंेजी की वर्णमाला सुनी तो उसे याद नहीं होने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए डीएमओ को सख्त निर्देष दिये कि मदरसों में विजिट कर बच्चों के षिक्षा स्तर को समझे और नियमित रूप से कक्षाएं लगें इस तरह की व्यवस्था की जाएं।
चोपदार ने पैराटीचर्स को हिदायत दी कि समय पर मदरसों में आना और जाना शुरू कर देंवे, और मदरसों की व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देष दिये। इस दौरान मदरसा बोर्ड के चैयरमेन एम डी चोपदार आदर्ष नगर बंजारा कॉलोनी में स्थित मदरसा गरीब नवाज में ंपहुंचे, जहां मदरसे में खिलाये जा रहे पोषाहार को चखकर चैक किया और सब्जी में अधिक तैल नहीं ड़ालने के लिए संबधित को निर्देष दिये। चोपदार ने पोषाहार के अनाज की स्थिति को देखा और गेहूं को साफ कर पीसने और रोटी को सही बनाने के लिए मेस की महिलाओं को हिदायत दी।
इस दौरान मदरसें में कम्प्यूटर रूम की हालत बदहाल होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए पैराटीचर्स को फटकार लगाई और निर्देष दिये कि मदरसा बोर्ड ने कम्प्यूटरों को बदहाली के लिए नहीं दिये हैं, बच्चों को भी सिखाये, इस पर अमल करने के निर्देष दिये।
चोपदार ने 8 वीं कक्षा की छात्रा से सीधा संवाद किया और आगे किस तरह पढ़ाई करेंगी, उसके बारे में जानकारी ली। इसके बाद चोपदार मदरसा कादरिया काला तालाब का निरीक्षण किया, जहां नामांकन कम होने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए पैराटीचर्स के निर्देष दिये कि वे अप्रैल तक नामांकन की स्थ्तिि में सुधार लेकर आयें।
चोपदार ने कहा कि प्रदेष के मुखिया अषोक गहलोत ने बचत बढ़त राहत बजट में प्रदेष के 500 मदरसों का स्मार्ट क्लास दी हैं, इसके लिए भी बजट में मदरसों के कल्याण के बजट दिये गये हैं, उन्होंने संबधित पैराटीचर्स से कहा कि मुख्यमंत्री की मंषा हैं, कि प्रदेष के मदरसे मॉडल मदरसे बने, दिनी तालिम के साथ-साथ टैक्नॉलोजी वाली षिक्षा भी मदरसों में दी जाएं, इसके लिए स्ािान तय करें, ताकि मदरसों को स्मार्ट क्लास दी जा सकें।
उन्होंने मौहल्लेवासियों से मदरसों में दी जा रही तालिम के बारे में जानकारी ली। इस दौरान निरीक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नाहिद खान, प्रोग्रामर ऑफिसर संजय सिंह, समाज सेवी नियाज अहमद निक्कु, समाज सेवी राषिद खान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं पैराटीचर्स मौजूद रहे।
------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)