राज्य मेला प्राधिकरण सदस्य भरत शर्मा बने हाडौती गौरव सम्मान के बूंदी संयोजक
बूंदी की एक दर्जन प्रतिभाओं को कराएंगे सम्मानित
बूंदी 18 जनवरी। न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वाधान में 14 फरवरी को सनाढ्य सभा समिति महावीर नगर प्रथम कोटा में आयोजित होने वाले हाडौती गौरव सम्मान 2023 के लिए समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता तथा राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा को बूंदी जिला संयोजक नियुक्त किया है ।
हाडौती गौरव सम्मान 2023 के कार्यक्रम संयोजक के के शर्मा कमल ने बताया कि बूंदी जिले की प्रतिभाओ को आगे लाने व् हाडौती स्तर के कोटा में होने वाले हाडौती गौरव सम्मान 2023 के लिए बूंदी जिला संयोजक पद पर समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता तथा राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा को नियुक्त किया है, बूंदी जिले की प्रतिभाये उनके माध्यम से आवेदन कर सकेंगी।
न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा ने बताया कि जनता, जनार्दन के सहयोग सेे हाडौती गौरव सम्मान समारोह निरन्तर रखे जाने के प्रयास किये जायेंगे । श्री मति शर्मा ने बताया कि 14 फरवरी को सनाढ्य सभा समिति महावीर नगर प्रथम कोटा में दोपहर 2 बजे से हाडौती गौरव सम्मान 2023 में कोटा सम्भाग के चारो जिलो कोटा,बूंदी,बारां, झालावाड़ ,के शिक्षाविद समाजसेवी, अधिकारी, भामाशाह सर्व समाज के ख्याति प्राप्त 51 प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा।समाजसेवी भरत शर्मा के हाडौती गौरव सम्मान 2023 के बूंदी जिला संयोजक बनने पर न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी की अध्यक्ष श्री मति अंजू शर्मा, सचिव इंजीनियर पुष्पकान्त , दिनेश पोटर, समेत सोसायटी सदस्यों ,समाजसेवियों ने बधाई दी, व् बूंदी जिले की प्रतिभाओ को आगे लाकर सम्मानित कराने का आग्रह किया।
राज्य मेला प्राधिकरण के सदस्य एवं हाडोती गौरव सम्मान के जिला संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि विगत 4 वर्षों से बूंदी जिले की प्रतिभाओं का कोटा में सम्मान किया जा रहा है इसी क्रम में जिले शिक्षाविद समाजसेवियों एवं भामाशाह का सम्मान वर्ष 2023 में भी कराया जावेगा जिससे अन्य को प्रेरणा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि उनके पास आवेदन कर देवें ताकि चयन के लिए कोटा संभाग मुख्यालय पर भेजा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)