स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल क़य्यूम अंसारी की पुण्य तिथि मनाई*
कोटा स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल क़य्यूम अंसारी की पुण्य तिथि दारुल उलूम रजा ए मुस्तुफा विज्ञान नगर में मनाई गई।
इस मौके पर बोलते हुए अंसारी वेलफेयर सोसायटी के कोषाध्यक्ष अब्दुल मजीद अंसारी ने कहा कि अब्दुल क़य्यूम अंसारी मेरे कॉलेज के जमाने से बड़े सम्मानीय व्यक्ति रहे हैं। जिनमे देश प्रेम, देश भक्ति की भावना बहुत कूट कूट कर भरी हुई थी। जंग ए आज़ादी में उनका बहुत बडा योगदान रहा है।
कार्यक्रम संयोजक नूर अहमद पठान ने बताया कि अब्दुल क़य्यूम अंसारी बिहार के इतिहास के अब तक के एकलौते मंत्री हैं जिन्होंने लोगों की मदद करते हुवे अपने जीवन को क़ुर्बान कर दिया. 18 जनवरी 1973 को उनको जब ये ख़बर मिली के उनके क्षेत्र में नहर का बांध टूट गया है, और बाढ़ के चपेट में आ कर हज़ारो लोग बेघर हो गए हैं. बिना किसी देर किये वो उस इलाक़े में लोगों को राहत पहुँचाने निकल पड़ते हैं, रास्ता बहुत ख़राब था इसलिए गाड़ी से उतर पैदल ही चलने लगे, और फिर थक कर बैठ गए, थोड़ी ही देर में क़ल्ब ने हरकत बंद कर दिया, और उनका इंतक़ाल हो गया। इस मंत्री को आज दुनिया अब्दुल क़य्यूम अंसारी के नाम से जानती
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)