कहाँ है ,, विश्व की सबसे बढ़ी पार्टी ,, भारत को आज़ाद कराने में अपनी क़ुर्बानियां देने वाली पार्टी , भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस का संविधान , कहाँ है , इसके सिरमौर ज़िम्मेदार ,, राष्ट्रिय कार्यकारिणी , प्रदेश कार्यकारिणी , जिला अध्यक्ष कहाँ है , ढूंढ रहे हैं ,, तलाश रहे है , एक तरफ कांग्रेस के लिए देश के लिए शहादत का इतिहास रचने वाले परिवार के राहुल गांधी ,, भारत जोड़ने की यात्रा पर है , और दूसरी तरफ यहां राजस्थान में कुछ लोग , तूतू , में में के नाम पर , कांग्रेस को तोड़ने , कांग्रेस की जीती हुई बाज़ी को हराने की साज़िशों में लग गए है , कांग्रेस यहां गौण हो गयी है , संगठन से बढे यहां व्यक्ति होते जा रहे है , ,, यक़ीनन भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे , ,खमोश हैं , इतने माह गुज़रने पर भी , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रिय कार्यकारिणी का गठन नहीं होना , विभागों , प्रकोष्ठों के राष्ट्रिय अध्यक्ष से लेकर , प्रदेश अध्यक्ष जिला इकाइयों का पुनर्गठन नहीं होना , कांग्रेस की सेहत के लिए अच्छी बात नहीं है , मलिकार्जुन खड़गे साहब विश्व के सबसे बढे ,, देश के लिए क़ुर्बानियों का इतिहास रखने वाले संगठन ,, भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के निर्वाचित अध्यक्ष है , उन्हें किसी के रिमोट से चलने की ज़रूरत नहीं , उन्हें अब बकराईद पर बकरा बचेगा , तो मोहर्रम पर नाचेगा ,, जैसे खास धर्म को ठेस पहुंचाने वाले बयान पर माफ़ी मांग कर , खुले रूप से कांग्रेस को , ईमानदाराना तरीके से , संवैधानिक ढाँचे को जीवित रखते हुए , मज़बूत करने के लिए निकल पढ़ना होगा , ,जैसे राष्टीर्य स्तर समन्वयक बनाये है , ऐसे ही हर राज्य में समन्वयक बनाना होंगे , कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए ,, मुखर होना होगा , उन्हें अनुशासित करना होगा ,, बेहूदा बयानबाज़ी करने वालों को , सड़क का रास्ता दिखाना होगा , और जो लोग माफ़ी मांगकर फिर से कांग्रेस में लोटे हैं , उनकी गतिविधियां भी जांचना होंगी , राजस्थान में मानेसर की बगावत , सरकार गिराने की साज़िशें , कांग्रेस को , भाजपा के साथ मिलकर टुकड़े टुकड़े करने का इतिहास अभी कोई भुला नहीं है , तब जब भाजपा के वकील , कांग्रेस के खिलाफ कोंग्रेसियों के कंधे पर बंदूख रख कर चला रहे थे , सभी ने देखा है , राज्यपाल ने विशवास पट हांसिल करने के विधान सभा सत्र को बुलाने में जो , बहानेबाज़ी की थी , जिसके खिलाफ कोंग्रेसियों का आंदोलन हुआ था वोह भी देश ने देखा है , और देश ने देखा है , मानेसर बागियों की पूरी कोशिशों और भाजपा के पूरे तामझाम , के साम दाम के प्रयासों के बाद भी ,, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , मुखर होकर , भाजपा के जबड़े से , मानेसर बागियों की बगावत से , ,कांग्रेस को राजस्थान विधानसभा में स्पष्ट बहुमत लेकर , ज़िंदाबाद किया था , उस वक़्त शांति कुमार धारीवाल सहित , कई लोगों ने गद्दारों की कांग्रेस में कोई जगह नहीं , यह कहकर , 102 वफादारों के अलावा ,, कुर्सी के लालच में बगावत करने वालों को ,फिर से कांग्रेस में नहीं लेने का सर्वसम्मत प्रस्ताव भी पारित किया था , लेकिन हाईकमान से माफीनामे के बाद ,, राजस्थान में फिर से ,,मानेसर टीम की एन्ट्री हुई , उन्हें सत्ता में हिस्सेदारी मिली , शायद यह कांग्रेस की संगठनात्मक एकता को मंज़ूर नहीं थी , इसलिए कांग्रेस में रोज़ जुबांंदराज़ी , वाद विवाद , आरोप प्रत्यारोप इस तरह से हो रहे है , जैसे कांग्रेस को , भाजपा के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना है , कांग्रेस को कांग्रेस के ही खिलाफ लढ़ना है , रोज़ मर्रा तू तू में में , अखबारी बयानबाज़ी , एक दैनिक अख़बार की प्रोजेक्ट खबरें , अफवाहें , झूंठ फरेब ,, बिना किसी कांग्रेस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति , के बैठकों का आयोजन , सभाओं का आयोजन , एक समांनातर कांग्रेस की शुरुआत ,, हो रही है , और जो दिल्ली , मानेसर गेंग को , कांग्रेस बचाओं गेंग के प्रस्ताव के विपरीत , कांग्रेस को मज़बूत करने के इरादे से , राजस्थान कांग्रेस में लेकर आयी थी , वोह दिल्ली आज खामोश है , राजस्थान में चुनाव सर पर है , हाथ से हाथ जुड़ रहे है , भारत जोड़ो यात्रा की कामयाबी के साथ , कांग्रेस रिचार्ज है , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कल्याणकारी योजनाओं से राजस्थान में वोटर्स का रुख कांग्रेस के समर्थन में है , लेकिन जो बात कांग्रेस संगठन के बंद कमरे में होना चाहिए , जो शिकवे शिकायत ,, अंदरखाने में होना चाहिए ,वोह सब खुलेआम , डंके की चोट पर हो रहा है , में पढ़ा लिखा हूँ , पढ़े लिखे तो सभी होते है , लेकिन कोंग्रेस के संविधान को बार बार पढ़ता हूँ , किसी भाईसाहब ,, किसी मंत्री , मुख्यंमंत्री ,, व्यक्ति की चमचागिरी से आज़ाद हूँ , खालिस कोंग्रेसी हूँ , मेरे जैसे देश में राजस्थान में कितने ही लाखों लोग है , जिनकी व्यक्ति से अलग हटकर , कांग्रेस संगठन के प्रति आस्था है , जो नंगी आँखों से , राजस्थान के हालात देख रहा है , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक तरफ तो , राजस्थान की समस्याओं से जूझ रहे है , दूसरी तरफ , भाजपा के हमलों का मुक़ाबला कर रहे हैं , लेकिन कांग्रेस के ही एक बढे खेमे की कांग्रेस के संविधान के खिलाफ चल रही बगावत , से भी उन्हें लड़ना पढ़ रहा है , देश जानता है , पिछले विधानसभा चुनावों के वक़्त , वसुंधरा के खिलाफ राजस्थान में अशोक गहलोत की योजनाओं को आगे रखकर चुनाव लढा गया था , कांग्रेस की स्थिति मज़बूत थी , सर्वेक्षण के मुताबिक़ कांग्रेस को , दो सो में से एक सो साथ सीटें जीतना सुनिश्चित थीं , लेकिन मिसमैनेजमेनेट , , उपेक्षित निति के चलते सब कुछ किये कराये पर पानी फिर गया , और नेतृत्व को जब कांग्रेस के लिए एक सो साथ सीटें आसानी से जीतकर आने का अवसर था तब सिर्फ नन्नियांनवें सीटों पर हम आकर अटक गए , क्या यह नेतृत्व की कामयाबी थी , हम बहुमत के आंकड़े से भी कम आंकड़े पर थे , वोह तो अशोक गहलोत की जादूगरी कहो , गांधीगिरी कहो , सरकार अल्पमत में होने के बाद भी , बहुमत के आंकड़े को पार कर गई , टिकिट जिस नेतृत्व के हाथ में थे , उस नेतृत्व के पक्ष में कांग्रेस के टिकिट पर जीत कर आने वाले विधायक क्यूँ नहीं थे , यह सब हाईकमान ने , वोटिंग के टाइम पर , कोन राजस्थान के लिए ,, राजस्थान के नेतृत्व के लिए बेहतर है , खूब परीक्षण करके देखा है , तब कहीं जाकर ,अशोक गहलोत को नेतृत्व दिया गया , ,और देश में सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन , सर्वश्रेष्ठ कल्याणकारी योजनाओं , विकास योजनाओं के नेतृत्व का ख़िताब अशोक गहलोत ने जीत कर बताया है , फिर दुबारा इन चुनाव में , हमे सभी को मिलकर कांग्रेस को ज़िंदाबाद करना है , तो फिर , जो कांग्रेस के सड़े गले फल हो गए है , जो फल , थोड़े से सड़े गले होने पर अगर निकाल कर नहीं फेंके तो फिर यकींनन , ,सारी कांग्रेस को ही यह सड़े गले गिनती के फल सड़ा कर खराब कर देंगे , इसलिए वक़्त रहते , भाजपा को फायदा पहुंचाने वाले ऐसे लोगों को इलाज करो , कांग्रेस को ज़िंदाबाद करने के लिए सड़े गले अंगों को तराश कर कांग्रेस के जिस्म को खराब होने से बचा लो , संविधान का डंडा ,, अनुशासन का डंडा उठा लो , यार , ,कांग्रेस को बर्बाद होने से बचा लो यार ,, ओरिजनल कोंग्रेसियों की भावना समझ लो यार , ,,नहीं तो फिर पुरे पांच साल , दस पंद्रह सीटें लेकर , पछताते रहोगे, आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का आंकड़ा जो तुम्हारा इन्तिज़ार कर रहा है , उसे भी खो दोगे ,,सो प्लीज़ समझो ना यार ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
21 जनवरी 2023
कहाँ है ,, विश्व की सबसे बढ़ी पार्टी ,, भारत को आज़ाद कराने में अपनी क़ुर्बानियां देने वाली पार्टी , भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस का संविधान , कहाँ है , इसके सिरमौर ज़िम्मेदार ,, राष्ट्रिय कार्यकारिणी , प्रदेश कार्यकारिणी , जिला अध्यक्ष कहाँ है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)