मोशन एजुकेशन के निशुल्क ईएनटी और डेंटल चिकित्सा शिविर में 500 से अधिक बच्चों की जाँच
कोटा.
मोशन एजुकेशन की ओर से शनिवार को द्रोणा कैम्पस में शहर के बच्चों के लिए निशुल्क नाक, कान, गला और दांतों की बीमारियों की जाँच और चिकित्सा के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पांच सौ से अधिक बच्चों की जाँच कर मुफ्त सर्टिफाइड रिपोर्ट और दवा दी गई।
मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि कैम्प का आयोजन शहर के कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों के लिए किया गया था। इसमें बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। शिविर ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. गौरव पाराशर और दंत रोग चिकित्सक श्वेता सिंघवी और वर्षा अग्रवाल ने बच्चों की जांच की। इस अवसर पर मोशन की डायरेक्टर डॉ. स्वाति विजय, फाउंडेशन डिवीजन के अकेडमिक हैड मुकेश गौड़ और अजय सिंह भी मौजूद थे।
गले के लिए ठंडा पानी खतरनाक
शिविर में ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. गौरव पाराशर ने कहा कि कान, नाक और गला शरीर के प्रमुख अंग हैं। लेकिन, आमतौर पर आदमी इन अंगों के प्रति बेपरवाह होता है। गले के लिए ठंडा पानी खतरनाक है। सर्दी की शुरुआत होते ही नाक, कान एवं गला संबंधी बीमारियां बढ़ जाती हैं। लोग सबसे अधिक गले में संक्रमण से परेशान होते हैं। कान दर्द होने पर तेल डालना, गेंदा की पत्ती का रस डालना, लकड़ी, हेयर पिन, माचिस की तीली आदि से खुजलाने चलन है, यह घातक है। कई लोग अक्सर नाक में उंगली डालते हैं, यह परेशानी का सबब बन जाता है।
ऐसे रखें दांतों का ख्याल
शिविर में दंत रोग चिकित्सक श्वेता सिंघवी और वर्षा अग्रवाल ने बताया कि दांत हमारे शरीर का ऐसा अंग होते हैं, जो ना सिर्फ चेहरे की सुंदरता को बढ़ाते हैं बल्कि आपके स्वास्थ्य में भी अहम किरदार निभाते हैं। दांत यदि स्वस्थ्य होंगे तो आप अच्छे से भोजन को चबा कर खा सकते हैं। दांतों की बेहतरी के लिए नियमित रूप से प्रात: व सोने से पूर्व लगभग दो मिनट ब्रश करें। बहुत देर तक ब्रश करना दांतों के इनेमल के लिए हानिकारक होता है। अच्छे फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट का प्रयोग करें। हमेशा नरम ब्रश का उपयोग करें। ब्रश को प्रत्येक 3 महीने में बदल दें। दांतों के बीच की जगह को साफ करने के लिए डेंटल फ्लॉस अथवा मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध इंटर डेंटल ब्रश का उपयोग करें। खाने के बाद माउथवॉश का नियमित रूप से प्रयोग करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)