ईथाॅस हाॅस्पिटल का स्थापना दिवस 15 जनवरी को,
जांचो पर मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट
अंजू कमल शर्मा
हाॅस्पिटल के निदेशक डा. केके कटियाल, अरविंद गोयल, प्रदीप दाधीच एवं जितेन्द्र गोयल ने बताया कि हाॅस्पिटल में चिरंजीवी व आरजीएचएस की सुविधा से निशुल्क ईलाज प्राप्त कर सैकड़ो मरीज एंजियोप्लास्टी सहित विभिन्न ऑपरेशन करवाकर लाभांवित हो रहा है। उन्होने बताया कि मरीजों को जांचो पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी जो आगमाी मार्च माह तक सक्रिय रहेगी। ईथाॅस हाॅस्पिटल अभी कॉर्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, स्पाइन सर्जरी, लैप्रो. एवं जन.सर्जरी, मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक्स, श्वांस एवं टी.बी. रोग, गायनेकोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, नेत्र रोग एवं दंत रोग, फिजियोथैरेपी, क्रिटिकल केयर की सुवधिाएं दे रहा है।
अस्पताल की विशेषताएं-
ईथॉस हॉस्पिटल में 128 स्लाइस की सीटी स्केन मशीन, लो रेडिएशन के साथ उपलब्ध है, जो कोटा के अन्य चिकित्सालय में नहीं है, साथ ही 4 डी अल्ट्रा साउंड, विश्व स्तरीय लेप्रोस्कॉपी, सुपर प्रीमियम केथ लेब, एक्स-रे मशीन हाई एण्ड अल्ट्रा क्लियर इमेज के साथ हाई स्पीड सुविधा होगी। कोटा में सभी सुविधाओं से युक्त इस हॉस्पिटल की शुरूआत मरीजों की सेवार्थ की गई है। मरीज संग परिजनों को सुविधा- ईथाॅस ना केवल मरीजों बल्कि उनके परिजनों को सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध करवाता है। यहां मुम्बई के फूड मैनेजर, कुक, डायटिशियन की देखरेख में जहां मरीजों को भोजन उपलब्ध होता है, वहीं मरीज के परिजनों को भी 24 घंटे खानपान की सुविधाएं उपलब्ध है। मरिजों के परिजन को अल्पाहार व भोजन के लिए अन्य स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं होती है अस्पताल में यह सुविधा मिल जाती है। इसके साथ ही मरीज को कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है, मरीज के अस्पताल पहुंचने से लेकर भर्ती कराने और उसके ठीक होने के बाद तक चिकित्सालय स्टॉफ द्वारा ही सभी कार्य किए जाते है, जिसमें ना तो उसे ब्लड लाने की आवश्यकता होगी और ना ही उसे दवाईओं के लिए भटकना होगा।
अनुभवी चिकित्सा दे रहे सेवाएं-
ईथाॅस गतवर्ष में अपनी चिकित्सा सुविधा विस्तार करते हुए अनुभवी डाक्टरों की टीम में विस्तार हुआ है। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. शुभम जोशी ने यूरोप से स्ट्रक्चरल हार्ट डिजीज ट्रीटमेंट विशेष अनुभव प्राप्त किया है। जिसके अंतर्गत बिना ऑपरेशन के वाल्व बदलाव, दिल में छेद की बिमारी का ईलाज होता है। वरिष्ठ हदृय रोग विशेज्ञष डा. कार्तिक जायसवाल मैक्स सुपर स्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल- साकेत नई दिल्ली, फोर्टिस हाॅस्पिटल गुडगांव व अपेक्स हाॅस्पिटल जयपुर में अपनी सेवाएं दे चुके है। ईथाॅस में इनकी सेवाओं से हृदय के कई जटिल ऑपरेशन को बिना बाईपास सर्जरी एवं नवीनतम रोटा एबलेशन तकनीको से सर्वोत्तम ईलाज किये जा रहे है। डा. केके कटियाल एमडी मेडिसीन सीनियर फिजिशयन की सेवाएं यहां उपलब्ध है। क्रिटिकल केयर इन्टेसिविस्ट में डॉ. सोमंक गुप्ता एमडी एफएनबी एनेस्थीसिया, डा.राकेश कुमार एम डी एनेस्थीसिया डा.अंकिता एम डी एनेस्थीसिया की सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध है जो हर अपातकालीन परिस्थिती में रोगी के उपचार के लिए उपलब्ध है। फिजिशियन मनीष एम डी मेडिसीन, गायनेकोलाॅजिस्ट डा मिली भारद्वाज, एम एस प्रसूति विज्ञान एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, चाइल्ड स्पेस्लिस्ट डा. अरूण मेवाडा एमबीबीएस, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव नारंग एमडी रेडियो पैथोलोजिस्ट डॉ. निशि दीक्षित एमडी, दंत चिकित्सक में सूर्या पोरवाल की सेवाएं अस्पताल को मिल रही है।
’सीनियर फिजिशियन’ डॉक्टर के.के. कटियाल चिकित्सा निदेशक - ईथॉस हॉस्पिटल’द्वारा डायबिटीज, उच्च एवं निम्न रक्तचाप हृदय एवं मस्तिष्क संबंधी जनरल रोगों का निदान करते है। सभी प्रकार के हर्निया, अपेंडिक्स, बवासीर, खूनी मस्सा, फिशर, आईड्रोसिल (वृषण में पानी भरना) बेस्ट बायोप्सी व सभी जनरल सर्जरी हेतु डा शैलेन्द्र सिंह तंवर जनरल सर्जन की सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध है। डॉ.विदित सक्सेना ’अस्थमा एलर्जी टीवी व श्वास रोग विशेषज्ञ’ द्वारा ’ब्रॉन्कोस्कोपी’ जांच की जाती है। फेफडों की गंभीर समस्याओं के निदान हेतू इस जांच द्वारा फेफडों की आंतरिक जांच की जाती है। हाड़ौती में एकमात्र ईथॉस हॉस्पिटल में ही ब्रॉन्कोस्कोपी जाँच की सुविधा कम कीमत में उपलब्ध है। डॉ राजेश गोयल वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ पूर्व आचार्य न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा द्वारा अब नियमित रूप से ईथॉस हॉस्पिटल में सेवाएं देकर जटिल अस्थि रोग सर्जरी की जा रही है। डॉ गौरव मेहता स्पाइन सर्जन एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वारा निरंतर कमर दर्द से पीडित मरीजों का सफलतापूर्वक ईलाज किया जा रहा है ऐसे मरीज जो काफी समय से स्लिप डिस्क साइटिका सर्वाइकल रीड की हड्डी के फ्रैक्चर आदि मेरूदण्ड संबंधित बीमारियों से ग्रसित हैं उनका सफलतापूर्वक इलाज डॉक्टर गौरव मेहता द्वारा किया जा रहा है। डॉ अरुण कुमार मेवाडा नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ समय से पहले जन्मे बच्चे, कम वजन व कमजोर शरीर के बच्चे, निमोनिया, अस्थमा, एलर्जी से ग्रसित गंभीर बच्चों को उचित उपचार देते है। यहां बच्चों के एनआईसीयू की चिकित्सा उपलब्ध है। डॉ मनीष जनरल फिजिशियन द्वारा मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी खांसी जुकाम थायराइड चलने पर घबराहट खून की कमी एलर्जी कमजोरी महसूस होना आदि रोगों का उपचार अत्याधुनिक तकनीक द्वारा किया जा रहा है और मरीजों को बहुत राहत भी पहुंच रही है मरीज जल्द स्वस्थ हो रहे है। वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव नारंग द्वारा ’128 स्लाइस सिटी स्कैन’ 4डी सोनोग्राफी, डिजिटल एक्सरे आदि कई अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी युक्त मशीनों द्वारा कम कीमत में रेडियोलोजी की जांच की जाती है। दंत रोग विभाग में ’डॉ सूर्या पोरवाल’ ( ’पीरियडॉन्टिक्स एंड ओरल इंप्लांटोलॉजी’) द्वारा समस्त प्रकार के दंत रोगों का निदान अत्याधुनिक मशीनों द्वारा किया जाता है। पैथोलॉजिस्ट डॉ निशी दीक्षित द्वारा ’अत्याधुनिक पैथोलॉजी लैब’ में ’कम समय’ में ’सभी पैथोलॉजी’ जांच की जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)