जेल सुरक्षा प्रहरियों ने राजकीय मेस का अनिश्चित काल के लिए किया बहिष्कार,जेल के बाहर आमरण अनशन करके बैठे धरने पर
कर्मचारी महासंघ एकीकृत ने दिया समर्थन
प्रदेश भर के जेल सुरक्षा प्रहरी भूखे रहकर करेंगे ड्यूटी का निर्वहन
कोटा/विजेंद्र सिंह दायमा।कोटा जेल सुरक्षा प्रहरियों ने विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय मेस का बहिष्कार कर जेल के बाहर आमरण अनशन करके धरने पर बैठ गए। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत ने राजस्थान भर के जेल पहरी के आंदोलन का समर्थन किया।केंद्रीय कारागृह कोटा के पहरियो ने बताया कि 1998 से अभी तक चली आ रही वेतन विसंगति के लिए पूरे प्रदेश भर के जेल कार्मिक भूखे रहकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगे।जब तक सरकार वेतन विसंगति की मांग को पूर्ण नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मांग को लेकर जेल अधीक्षक कोटा परमजीत सिंह सिद्धू एवं कोटा जिला कलेक्टर ओपी बुनकर को अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया। इस दौरान जेल पहरियों के साथ अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत जिलाध्यक्ष मेहराजुद्दीन,महामंत्री राधेश्याम मेघवाल , संयुक्त मंत्री सचिन दाधीच,पूर्व जिला अध्यक्ष शंभू सिंह हाडा, पूर्व जिलाध्यक्ष लैब टेक्नीशियन संघ के आनंद सोनी , लैब टेक्नीशियन संघ महामंत्री प्रेम राज मीणा, राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष खेमसिंह सोलंकी कर्मचारी नेता धरना स्थल पर मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)