आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 नवंबर 2022

  प्रिंट मीडिया और अखबार वितरकों की समस्याओं पर हुई चर्चा

 

प्रिंट मीडिया और अखबार वितरकों की समस्याओं पर हुई चर्चा
वर्धा महाराष्ट्र में हुआ आयोजन
कोटा से आतिफ अमीर ने लिया भाग
वर्धा / कोटा राष्ट्रीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की बैठक सेवाग्राम ( वर्धा महाराष्ट्र )के यात्री निवास मे राष्ट्रीय समाचार पत्र विक्रेता संघ के मुख्य पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में प्रिंट मीडिया की वर्तमान स्थिति और अखबार बेचने वालों की भूमिका पर चर्चा हुई और देश के विभिन्न राज्यों में फैले संगठनों को एक सूत्र में बांधने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक समन्वय समिति का गठन किया जिसका प्रमुख सुनील पटानकर को बनाया
समिति में उपस्थित सदस्यों में से प्रत्येक राज्य से दो-दो प्रतिनिधि चुने गए।
सुनील पाटनकर (वर्धा, महाराष्ट्र) राष्ट्रीय समन्वयक और बालाजी पवार (नांदेड़, महाराष्ट्र), *आतिफ अमीर खान* ( *कोटा राजस्थान* ) *अजय यादव* ( *जयपुर राजस्थान* ) भागवत चौरसिया (दीनदयालनगर, यूपी), रामसिंह पासवान (गोरखपुर, यूपी), सथार पीके (वायनाड) समिति सदस्य, केरल), चे कुट्टी (कोंडोट्टी, केरल), शरद लेंडे (बालाघाट, मध्य प्रदेश), मनीष ठाकुर (बालाघाट, मध्य प्रदेश), प्रताप भोसले (बेलगांव, कर्नाटक), जयप्पा बेनकर (हावेरी, कर्नाटक), विनोद कुमार सिन्हा (कोरबा, छत्तीसगढ़), जीशान अहमद खान (बिलासपुर, छत्तीसगढ़), वनमाला सत्यम (निजामाबाद, तेलंगाना), श्रीधर (हैदराबाद, तेलंगाना) उपस्थित लोगों का सर्वसम्मति से चयन किया गया।बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए तीन वर्षीय कार्यक्रम तय किया गया, जिसमें से 2023 में संगठन निर्माण को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया. इसके लिए अगली बैठक केरल में तय की गई थी।
संगठन को मजबूत करने के लिए *आतिफ अमीर खान,* जिशान अहमद, विनोद सिन्हा, राम सिंह पासवान, के. शंभूलिंग, सथार पीके, संगम सुरेश ने अपने विचार रखे जिसे सभी सदस्यों ने सराहा
*पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन* सुनील पाटणकर को भारत में अखबार बेचने के व्यवसाय की स्थिति और व्यवसाय के भविष्य और विक्रेता के जीवन में बदलाव लाने के लिए क्या किया जा सकता है, पर प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में डॉ. पंकज भोयर ( विधायक वर्धा ) व मजदूर नेता मिलिंद देशपांडे ने संबोधित किया तथा समापन सत्र में श्री रामदास तदास ( सांसद वर्धा ) ने अपने विचार व्यक्त किये.
महाराष्ट्र राज्य समाचार पत्र विक्रेता संघ के आयोजकों और आयोजकों वर्धा जिला समाचार पत्र विक्रेता कल्याण संघ ने आयोजन के सफल आयोजन के लिए कड़ी मेहनत की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...