आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 नवंबर 2022

  पटरीपार क्षेत्र के वार्ड 11 में विकास कार्यो का अमित धारीवाल ने किया शुभारंभ।

 

पटरीपार क्षेत्र के वार्ड 11 में विकास कार्यो का अमित धारीवाल ने किया शुभारंभ।
2 करोड़ 27 लाख की लागत से सीसी रोड , बोरिंग सहित होंगे अन्य विकास कार्य।
कोटा।नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल की पहल पर कोटा में कोटा के सभी वार्डों में जनमानस के अनुसार जन सुविधा एवं विकास कार्य लगातार जारी हैं । पटरीपार क्षेत्र को शुक्रवार को एक और सौगात यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दी है । कोटा उत्तर निगम के वार्ड नंबर 11 काला तालाब क्षेत्र में 2 करोड़ 27 लाख की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को कांग्रेस नेता अमित धारीवाल ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया। क्षेत्र में सीसी रोड के साथ नालों का निर्माण एवं पेयजल व्यवस्था हेतु बोरिंग सहित अन्य कार्य करवाए जा रहे हैं। विकास कार्यों के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता अमित धारीवाल का स्थानीय कांग्रेस पार्षद कार्यकर्ता एवं क्षेत्र वासियों ने स्वागत किया इस दौरान अमित धारीवाल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार कोटा में विकास के अभूतपूर्व कार्यों करवाए जा रहे हैं कोटा शहर का कोई भी वार्ड विकास से अछूता नहीं है। जनमानस की मांग पर प्रत्येक वार्ड में करोड़ों रुपए के कार्य हुए हैं और जहां भी जन सुविधाओं , विकास कार्यों में बढ़ोतरी की मांग की जा रही है वहां लगातार कार्यों को करवाया जा रहा है। । उन्होंने कहा कि काला तालाब व आसपास के क्षेत्र जो पहले ग्रामीण इलाके कहलाया करते थे अब विकास कार्यो और सभी सुविधाओं के विकसित हो जाने से नये स्वरूप में नज़र आने लगे है क्षेत्र वासियो को मूलभूत सुविधाओं के साथ आवागमन सहित अन्य विकास कार्यो से सुगमता हुई हैं , जनमानस के अनुरूप विकास कार्यो को प्रमुखता से करवाया जा रहा हैं और आगे भी जारी रहेगे अमित धारीवाल ने काला तालाब में ही पार्क में विकास कार्य , बोरिंग का उद्घाटन किया इस मौके पर पार्षद रचना शर्मा हुकुम चंद्र बेरवा पार्षद अब्दुल हमीद गोड, मनोज सैनी सहित क्षेत्र के पार्षद एवं क्षेत्रवासी न्यास के अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...