आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 सितंबर 2022

राजसी वैभव से निकलेगी राम बारात, देवी सीता को ब्याहने निकलेंगे श्रीराम

 

राजसी वैभव से निकलेगी राम बारात, देवी सीता को ब्याहने निकलेंगे श्रीराम
129 वां राष्ट्रीय मेला दशहरा 2022
111 सैनिक, 20 सेवक सूर्य ध्वज लेकर चलेंगे
कोटा।नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण के संयोजन में आयोजित राष्ट्रीय मेला दशहरा 2022 में चल रही रामलीला के तहत शुक्रवार को राजसी ठाठबाट के साथ श्रीराम बारात निकाली जाएगी। मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा ने बताया कि राम बारात की शोभायात्रा शाम 5 बजे सूरज पोल गेट से प्रारंभ होगी। जहाँ से कैथूनीपोल होते हुए टिपटा, गढ़ पैलेस, किशोरपुरा से दशहरा मैदान पहुंचेगी।
राम बारात में 111 सैनिकों की टुकड़ी राजसी वेशभूषा पहने हाथों में भाले लेकर और सिर पर राजशाही पगड़ी धारण करके चलती हुई नजर आएगी। इनमें 31 सैनिक घोड़े पर सवार होकर चलेंगे। वहीं 60 पैदल सैनिक भाला लेकर चलेंगे। उनके आगे 20 सेवक हाथ में सूर्य ध्वज लिए चलेंगे। राम बारात में 40 महिला- पुरुषों का समूह घूमर नृत्य करता राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरता चलेगा।
रामबारात के प्रभारी अनूप कुमार अन्नू ने बताया कि शोभायात्रा में 15 झांकियां सामाजिक संदेश देते हुए चलेगी। वहीं 4 सजीव झांकियां भी होंगी। वहीं 5 घोड़ा बग्घी, 1 हाथी, 15 ऊँट, 2 ऊँटगाड़ी होंगी। उन्होंने बताया कि 20 कलाकारों के 2 दल कच्छी घोड़ी नृत्य की प्रस्तुति देते हुए चलेंगे। झालावाड़ के प्रसिद्ध बिन्दौरी नृत्य की भी प्रस्तुति दी जाएगी। राजस्थानी लोक कला को प्रस्तुत करते 30 कलाकारों के दो दल भी साथ रहेंगे। साथ ही, 50 लोक कलाकार कजरी नृत्य और चकरी नृत्य से राजस्थानी आभा बिखेरेंगे। इसके अलावा 24 डांडिया मंडलियां, नगाड़े, 20 ढोल ताशे भी मौजूद रहेंगे। राजसी वैभव और सैन्य दलबल का परिचय कराता पुलिस बैंड होगा। मशक बैंड भी मधुर स्वर लहरियां बिखेरते हुए चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...