आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 सितंबर 2022

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का जिला स्तरीय शुभारम्भ

 

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का जिला स्तरीय शुभारम्भ
ग्रामीण ओलम्पिक के माध्यम से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मिला मौका-विधायक
कोटा 29 सितम्बर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के जिला स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरूवार को महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा के मुख्य आतिथ्य में समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट कर अतिथियों को सलामी दी गई।
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश में पहली बार गांवों से लेकर राज्य स्तर तक खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया गया है। इससे आने वाले समय में युवाओं में खेलों के प्रति रूझान बढ़ेगा तथा वे राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने युवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी अपनाने के लिए अवसर प्रदान किए थे, इसी प्रकार अब ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र से प्रतिभाओं को तराशने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अब गांव-गांव में खेल प्रतिभाएं तैयार होंगी, इसके लिए सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर स्टेडियम का विकास भी करवाया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में खेल स्टेडियम विकसित किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं अभ्यास करने का मौका मिल सके। उन्होंने खिलाड़ियों का आव्हान किया कि वे नियमित रूप से खेलों को जीवन में अपनायें। एक भी खिलाड़ी विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा तो निश्चित रूप से हाड़ौती ही नहीं सम्पूर्ण प्रदेश का नाम रोशन होगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने कहा कि ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रस्तुतीकरण का अवसर मिला है। युवाओं से लेकर बुजुर्ग सभी ने इन खेलों में सक्रियता से भागीदारी निभाई है। उन्होंने कहा कि आमजन की सक्रिय भागीदारी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा अब नवम्बर माह में शहरी क्षेत्रों में भी ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जायेगा। इससे प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।
सीईओ जिला परिषद ममता तिवाड़ी ने ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के बारे में जानकारी देकर सक्रिय रूप से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले भामाशाहों, जन प्रतिनिधियों एवं आमजन का आभार व्यक्त किया। विकास अधिकारी लाड़पुरा लखन सिंह ने आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देकर पंजीयन के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, पुलिस अधीक्षक शहर केसर सिंह, ग्रामीण कावेन्द्र सिंह सागर, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, यूआईटी सचिव राजेश जोशी, प्रधान लाड़पुरा नईमुद्दीन गुड्डू, सांगोद जयवीर सिंह, एएसपी मुख्यालय रामकल्याण मीणा, जिला खेल अधिकारी अजीज पठान, पर्यटन अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रदीप चौधरी सहित जन प्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नीता डांगी ने किया।
ध्वाजारोहण कर किया शुभारम्भ-
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। जिले के पांचों पंचायत समितियों से आए खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट कर ध्वज सलामी दी गई। राजस्थान पुलिस के बैंड की स्वरलहरियों के साथ प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया गया। अतिथियों द्वारा रंगीन गुब्बारों को आकाश में छोड़कर खेल प्रतियोगिताओं की सफलता की कामना की।
मैदान में उभारा जिले का नक्शा-
राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के जिला स्तरीय आयोजन में महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम खिलाड़ियों द्वारा कोटा जिले के नक्शे को जमीन पर उभारने का गवाह बना। जिलेभर से आए खिलाड़ियों ने पंचायत समिति लाड़पुरा द्वारा तैयार कराए गए नक्शे की सीमाओं पर कतारबद्ध खड़े होकर मानचित्र को जमीन पर साकार किया। पहली बार इस प्रकार के आयोजन की अतिथियों एवं युवाओं ने सराहना कर आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम-
जिला स्तरीय समारोह में पर्यटन विभाग के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कुनाल गंधर्व के नेतृत्व में कलाकारों ने भवई नृत्य, कच्छी घोड़ी नृत्य एवं घूमर नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देकर समारोह को आकर्षक बना दिया।
---00---
सर्वधर्म प्रार्थना सभा प्रातः 9 बजे
कोटा 29 सितम्बर। विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर 2 अक्टूबर को जिला स्तर पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन प्रातः 9 बजे उम्मेद सिंह स्टेडियम में किया जायेगा।
---00---
कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
कोटा 29 सितम्बर। राष्ट्रीय दशहरा मेला का आयोजन नगर निगम द्वारा 21 अक्टूबर तक किया जायेगा। इसके लिए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ओपी बुनकर ने बताया कि मुख्य मेला मजिस्ट्रेट के पद पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शहर को सम्पूर्ण मेला अवधि तक नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सहायक मेला मजिस्ट्रेट के पद पर उपायुक्त प्रथम नगर निगम उत्तर गजेन्द्र सिंह को दोपहर 12 से सांय 6 बजे तक सम्पूर्ण मेला अवधि तक एवं उपायुक्त द्वितीय नगर निगम उत्तर अशोक कुमार त्यागी को सांय 6 बजे से मेला समाप्ति तक सम्पूर्ण मेला अवधि तक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
---00---
महाराव भीमसिंह चिकित्सालय और जेके लोन के बहिरंग विभागों का कार्य समय परिवर्तित
कोटा 29 सितम्बर। राजकीय चिकित्सा माहविद्यालय से संबद्ध महाराव भीमसिंह चिकित्सालय एवं जेके लोन चिकित्सालय के बहिरंग विभागों का कार्य समय 1 अक्टूबर से परिवर्तित किया जायेगा।
अधीक्षक महाराव भीमसिंह चिकित्सालय डॉ दिनेश वर्मा ने बताया कि चिकित्सालय के बहिरंग विभागों का कार्य समय 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2023 तक प्रातः 9 से अपराह्न 3 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि राजपत्रित अवकाश या राजकीय अवकाश होने पर बहिरंग विभागों का कार्य प्रातः 9 से 11 बजे तक रहेगा।
---00---
निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर कार्यक्रम
कोटा 29 सितम्बर। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर गुरूवार को राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं वैद्य दाऊ दयाल जोशी जिला आयुर्वेद चिकित्सालय तलवंडी के कायचिकित्सा एवं स्वस्थवृत विभाग के द्वारा निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
काय चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ज्योती शर्मा द्वारा बदलती जीवनशैली के कारण युवाओं मे भी कम उम्र में हृदय रोग की बढ़ती संख्या के बारे में जानकारी दी गई एवं स्वस्थवृत विभाग की तरफ से डॉ ऊषा जांगिड एवं डॉ रंगोली रानी चौहान द्वारा वर्तमान परिपेक्ष्य के अनुसार हृदय सम्बन्धित रोगों के उपचार में सहायक आहार, विहार, प्राणायाम, आसान की जानकारी देकर सहयोग किया गया। आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ चंद्रमोहन शर्मा द्वारा निरीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में सभी अधिकारियों समस्त नर्सिंग स्टाफ एवं समस्त परिचारक स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...