आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 सितंबर 2022

कम्युनिटी बेस्ड ऐसेमेन्ट चेकलिस्ट कार्यक्रम सहित बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र सोनी के नेतृत्व में, कोटा अव्वल हो गया , चिकित्सा सचिव ने, भी उनकी पीठ थपथपाई

 

कम्युनिटी बेस्ड ऐसेमेन्ट चेकलिस्ट कार्यक्रम सहित बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र सोनी के नेतृत्व में, कोटा अव्वल हो गया , चिकित्सा सचिव ने, भी उनकी पीठ थपथपाई
राजस्थान में चिकित्सा क्षेत्र में जहां कम्युनिटी बेस्ड एसेसमेंट चेकलिस्ट मामले में , घर घर चिकित्सा स्वास्थ्य सर्वेक्षण में तेज़ी है , वहीँ , हर डिस्पेंसरी , अस्पताल में , मरीज़ों का तत्काल इलाज, मुफ्त दवाओं का वितरण , राजस्थान को निरोगी काया बनाने में अव्वल हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर, चलाई जा रहे निरोगी काया अभियान में कोटा में भी तेज़ी आई है, और अब कोटा में स्वास्थ्य परीक्षण में हज़ारों की तादाद में , मरीज़ों की जाँच हुई हैं, उनका परीक्षण हुआ हैं, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी , डॉक्टर जगदीश सोनी के नेतृत्व निर्देश पर चलाये गए इस अभियान में कोटा की मेडिकल टीम ने आश्चार्य जनक सुधार किया है, और इसी कारण , चिकित्सा सचिव ने स्वास्थ्य परीक्षण मामले में , रिकॉर्ड तोड़ कार्य के लिए, कोटा की आशा सहयोगी ,चिकित्सा टीम , टीम लीडर डॉक्टर जगदीश सोनी की पीठ थप थपाई है, डॉक्टर जगदीश सोनी को , इसके पूर्व कोटा को ,तम्बाकू निषेध अभियान के तहत , कार्यवाही करने के मामले में भी , अव्वल स्थान आने पर, डॉक्टर जगदीश सोनी , पुरस्कृत हो चुके हैं, , कोटा में हाल ही में ,16 सितम्बर को , स्वास्थ्य विभाग की जिलेवार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग फीड बेक के वक़्त , स्वास्थ्य सचिव ने, कम्युनिटी बेस्ड स्वास्थ्य परीक्षण को तेज़ी से बढ़ाकर, आम कम्युनिटी बेस्ड स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए ,थे बस इसी के तुरंत बाद , डॉक्टर जगदीश सोनी ने, सभी आशा कर्मियों , स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया ,अभियान चलाया और ,डॉक्टर जितेंद्र सोनी की टीम लीडर शिप में, घर घर जाकर परिवारों के स्वास्थ्य परीक्षण ,स्वास्थ्य जांच मामले में, कोटा अल्प समय में ही अव्वल हो गया ,, कम्युनिटी बेस्ड एसेसमेंट चेकलिस्ट योजना के तहत, आशा कार्यकर्ता , घर घर जाकर, तीस वर्ष से अधिक के सभी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर डेटा चार्ट तय्यार करते हैं, उनका ब्लड प्रेशर , शुगर , हाइपर टेंशन , कोलेस्ट्रॉल वगेरा की जाँच की जाकर चार्ट तय्यार होते हैं ,ऐसे लोगों के परीक्षण में , थोड़ी खराबी आने पर , उन्हें परहेज़ ,करने तात्कालिक दवा लेने सहित , सम्पूर्ण सावधनियां बरतने की हिदायतें दी जाती हैं , सरकार इस मामले में चाहती है ,के बढ़ती हुई उम्र के साथ , लोग अपने खुद के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी रहे, और अनावश्यक स्वास्थ्य संबंधित परेशनियों में ना पढ़ें , ,दूसरी तरफ अस्पतालों ,डिस्पेंसरियों , में डॉक्टर जगदीश सोनी , नियमित औचक निरीक्षण कर रहे हैं, मरीज़ों को , तत्काल चिकित्सा सेवा मिले , उनका तुरंत इलाज हो, इसके लिए , अलग अलग डिस्पेंसरियों में, जाकर,आवश्यक निर्देश जारी कर रहे हैं , अकेले कोटा में, हज़ारों लोग प्रतिदिन , मुफ्त दवा योजना का लाभ उठा रहे हैं, कोटा में कम्युनिटी बेस्ड एसेसमेंट चेकलिस्ट मामलेम , में अल्प समय में ही , 29 हज़ार लोगों का परीक्षण किया ,हैं और सभी तरह के परीक्षण के बाद, लगभग पेंतीस से चालीस हज़ार , लोगों को चिन्हित कर, उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया है, इस मामले आशा कर्मियों , ऐ ऍन एम , सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण , व्यवस्थाओं में लगे, चिकित्सा टीम की डॉक्टर जगदीश सोनी ने पीठ थपथपाई है, डॉक्टर जितेंद्र सोनी , को कोटा चिकित्सा क्षेत्र एवेयरनेस कार्यक्रम, चिकित्सा सेवाओं में सुधार, और बेहतर प्रदर्शन कार्य मामले में राज्य सरकार ने , तो उन्हें
बधाई
दी ही है, , हमारी तरफ से भी उन्हें
बधाई
मुबारकबाद, , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...