नवनियुक्त राज्य उपभोक्ता फोरम सदस्य लियाक़त अली , तीन दिन कोटा उपभोक्ता सर्किट बेंच चेयरमेन के साथ सुनवाई करेंगे ,
लियाक़त अली की लायकी , उनकी लियाक़त ने उन्हें दूसरी बार फिर , राज्य उपभोक्ता फोरम न्यायिक सदस्य के रूप में नियुक्त किया ,
राजस्थान सहित , राष्ट्रिय स्तर पर , उपभोक्ताओं को , इन्साफ दिलाने में , न्यायविद की भूमिका के साथ साथ , जागरूकता अभियान में अव्वल रहने के कारण , लियाक़त अली उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम , न्यायिक निर्णायक भूमिका ,मामले , राष्ट्रिय स्तर पर सम्मानित हो चुके है , लियाक़त अली हाल ही में , राजस्थान उपभोक्ता फोरम में ,, राज्य स्तरीय खंडपीठ में न्यायिक सदस्य के रूप में नियुक्त हुए है ,, लियाक़त अली उपभोक्ता क्षत्र में , जागरूकता कार्यक्रम , निशुल्क विधिक मदद , सहित निर्णायक निष्पक्ष न्यायिक व्यवस्था के मामले में परिचय के मोहताज नहीं ,है , 13 अप्रेल 1968 को जन्मे , भाई लियाक़त अली ने जोधपुर में ही प्रारम्भिक शिक्षा लेकर , वहीँ से कॉमर्स में बी कॉम किया ,, लियाक़त अली ने पत्रकारिता क्षेत्र में लेखन के शोक के चलते बेचलर ऑफ़ जर्नलिज़्म का कोर्स , किया , लियाक़त अली उपभोक्ता क्षेत्र में , न्यायिक सदस्य के रूप में लगातार सदस्य के रूप में जुड़े रहे और उन्होंने जोधपुर से ही , वकालत की परीक्षा पास की ,, दो दर्जन से भी अधिक , समाजसेवी संस्थाओं , साहित्यिक संस्थाओं , उपभोक्ता जागरूक कार्यक्रम चलाने वाली संस्थाओं ,चिकित्सा मदद करने वाली संस्थाओं सहित , अनेक संस्थाओं में लियाक़त अली पदाधिकारी भी रहे ,और इनके नेतृत्व में लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाते रहे , उपभोक्ताओं , को लगातार साक्षर करने के लिए , उपभोक्ताओं के शोषण के खिलाफ सस्न्था के माध्यम से , बेबाकी , निष्पक्षता के साथ संघर्ष करने में , अव्वल रहने ,पर , लियाक़त अली को , वर्ष 1997 में ,, केंद्र सरकार के खाद्य उपभोक्ता विभाग द्वारा , राष्ट्रिय उपभोक्ता जागरण क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया , उक्त पुरस्कार कार्यक्रम में , प्रशस्ति पत्र सहित इन्हे ,, प्रतीक चिन्ह के साथ , बीस हज़ार रूपये का नक़द पुरस्कार भी दिया गया , उक्त राशि भी लियाक़त अली ,ने उपभोक्ता जागरूकता क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं को , समर्पित कर दी ,, लियाक़त अली को , उपभोक्ता क्षेत्र में नाइंसाफी के खिलाफ , इन्साफ की लड़ाई का जूनून है , यह एक उपभोक्ता क्षेत्र में संघर्ष के जांबाज़ सिपाही ,,हैं यही वजह है ,के लियाक़त अली 1991 से उपभोक्ता मार्गदर्शन समिति का गठन कर , इस समिति के माध्यम से , उपभोक्ताओं के लिए टेलीफोन सेवा , रेलवे सेवा ,ट्रांसप्रोटेशन सेवा , बाजार में खरीद फरोख्त सेवा , विभागीय सेवाओं सहित चिकित्सा सेवा क्षेत्र में , लगातार अभियान के रूप में अपनी टीम के साथ , जगरूकता कार्यक्रम , कार्यशालाओं का आयोजन ,, जनहित याचिकाओं को माध्यम बनाकर , उपभोक्ता क्षेत्र में बेमिसाल कार्य कर रहे है ,, लियाक़त अली , जोधपुर जिला उपभोक्ता फोरम में , पांच वर्षों तक , न्यायिक सदस्य रहे , उसके बाद , इनका चयन , राजस्थान उपभोक्ता फोरम , की सर्किट बेंच में , सदस्य के रूप में होना , जो लगातार पांच साल तक , सफलतापूर्वक निष्पक्ष सेवाएं देते रहे , ,इनका कार्यकाल समाप्ति के बाद , इन्हे , राष्ट्रिय स्तर पर ,होने ,वाली टेलीफोन अदालतों , मोबाईल धारकों के साथ होने वाली , लूट के खिलाफ मुहीम में सिरमौर किया , इनके संघर्ष के चलते , ट्राई ने , टेलीफोन उपभक्ताओं , मोबाइल उपभोक्ताओं , के लिए कई रियायतें जारी की , अभी महीने का दिन 28 करने के खिलाफ , मोबाइल रिचार्ज का महीना 28 की जगह तीस दिन का करवाने के लिए सकारात्मक आंदोलन के बाद ही , ऐतिहासिक फैसला करवाया है , जो वर्तमान उपभोक्ताओं को भविष्य में राहत दिलवाएगा ,, लियाक़त अली जोधपुर में जिला स्तर पर पांच साल सदस्य रहे , फिर राज्य स्तर , पर पांच साल सदस्य रहे , अब फिर लियाक़त अली आगामी पांच सालों के लिए स्तरीय उपभोक्ता फोरम की सर्किट बेंच में , न्यायिक सदस्य नियुक्त किये गए है ,, जिनका कार्यक्षेत्र कोटा उपभोक्ता सर्किट बेंच भी रहेगा ,, लियाक़त अली जोधपुर जिला स्तर पर ,, नरेगा कार्यक्रम में लोकपाल के पद पर भी कार्यरत रहे है ,, बहुमुखी प्रतिभा के धनी लियाक़त अली , विधि के ज्ञाता , उपभोक्ता मामलों के विशेषज्ञ , मृदुल स्वभावी , निष्पक्ष निर्भीक न्यायिक प्रबंधक ,, रहे है , इन्होने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवा कार्य किये हैं , इस कारण , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी यह पहली पसंद हैं , लियाक़त अली को जोधपुर जिला प्रशासन द्वारा 1994 ,,1997 में दो बार उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रमों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर जिला स्तरीय सम्मान से नवाज़ा गया , जबकि , 1997 ,2004 इन्हे उपभोक्ता क्षेत्र में , राज्य स्तर पर दो अलग अलग बढे पुरस्कार देकर नकदी राशि देकर भी पुरस्कृत किया , जो राशि भी इन्होने उपभोक्ता कार्यक्रमों के लिए समर्पित कर अनूठा उदाहरण पेश किया ,, लियाक़त अली राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता आंदोलन कारी पुरस्कार , राष्ट्रिय स्तर पर उपभोक्ता श्री पुरस्कार ,प्राप्त कर चुके हैं , लियाक़त अली ,रेल मंडल परामर्शदात्री समिति ,, जोनल रेल परामर्शदात्री समिति के लगातार सदस्य रहे हैं , जबकि भारतीय जीवन बीमा निगम में , यह केंद्रीय ग्राहक संबंध समिति के सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुके हैं ,, लियाक़त अली उपभोक्ता क्षेत्र में , पत्रकारिता के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने के लिए , उपभोक्ता हलचल , के नाम से पाक्षिक समाचार पत्र का प्रकाशन बीस वर्षों से लगातार कर रहे हैं , इन्हे जोधपुर में उचित मूल्य दूकान आवंटन समिति का प्रबंधन भी सरकार द्वारा दिया गया था , जिसपर इन्होने निष्पक्ष ईमानदारी से कार्य कर , उपभोक्ताओं को , नज़दीकी दुकानों से , ईमानदाराना अनाज व् अन्य सेवाओं का लाभ मिले , इसके लिए इन्होने व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर , दुकाने आवंटित करवायीं ,, ,लियाक़त अली की लियाक़त यानी लायकी ही कुछ ऐसी है , के जो एक बार उनसे कोई मिल ले , तो बस फिर उनका ही होकर रह जाता है , लियाक़त अली को, उपभोक्ता क्षेत्र सहित , समाजसेवा क्षेत्र में अनूठे कार्यों के लिए उन्हें सेल्यूट ,बधाई ,, मुबारकबाद ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
01 मार्च 2022
नवनियुक्त राज्य उपभोक्ता फोरम सदस्य लियाक़त अली , तीन दिन कोटा उपभोक्ता सर्किट बेंच चेयरमेन के साथ सुनवाई करेंगे ,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)