आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 मार्च 2022

संभागीय आयुक्त ने यूक्रेन में पढाई कर रहे विद्यार्थी से की वार्ता

 

संभागीय आयुक्त ने यूक्रेन में पढाई कर रहे विद्यार्थी से की वार्ता
सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई सुविधा की जानकारी दी
कोटा 1 मार्च। संभागीय आयुक्त दीपक नंदी ने यूक्रेन में रह कर एमबीबीएस की पढाई कर रहे कोटा दादाबाड़ी निवासी विपुल कुमार सेे मोबाइल पर वार्ता कर वहां के हालातों के बारे में जानकारी ली तथा राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों की सकुशल वापसी के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देकर सभी बच्चों को ऐम्बेसी के सुझाव अनुसार ही रास्ता तय करने का आग्रह किया।
संभागीय आयुक्त ने विपुल को आश्वस्त किया वे राज्य सरकार केन्द्र एवं एम्बेसी से सम्पर्क में सभी बच्चों को सकुशल घर तक पहुंचाने के प्रबन्ध किये है, वे धैर्य के साथ ऐम्बेसी के बताये सुझाव अनुसार ही कार्य करें। उन्होंने वहां के हालातों के बारे में जानकारी लेकर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रबन्धों के बारे में जानकारी देकर बताया कि विद्यार्थी जिस स्थान पर वहां की लोकेशन के साथ राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई वेबसााईट पर अपनी जानकारी साझा करदें जिससे उन तक मदद पहुंचाई जा सके।ं उन्होंने सभी विद्यार्थियों को डाटा साझा करने का अनुरोध किया तथा भारत आने पर किसी भी एयरपोर्ट से घर तक पहुंचाने के लिए आवागमन, ठहराव एवं भोजन आदि की व्यवस्था करने की जानकारी दी।
संभागीय आयुक्त ने बताया कि विद्यार्थी www.rajasthan.gov.in तथा ी https://home.rajasthan.gov.in पर सीधे एप्लाई कर मदद प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने भी विद्यार्थियों के परिजनों से निरन्तर सम्पर्क में रहने के लिए आश्वश्त किया।
---00---
प्रशासन ने मोबाइल नम्बर एवं हैल्प लाइन नम्बर जारी किये
यूक्रेन में रह रहे विद्यार्थियों की सुरक्षित घर वापसी के लिए नियुक्त किये अधिकारी
कोटा 1 मार्च। संभागीय आयुक्त दीपक नंदी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशन में संभाग से यूक्रेन में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों से सम्पर्क कर तहसीलवार डाटा एकत्रित करवाया जा कर उन्हें सकुशल घर वापसी के लिए प्रयास किये जायेंगे, इसके लिए सभी जिला कलक्टेट कार्यालयों में नियन्त्रण कक्ष शुरू किये गये है।
संभागीय आयुक्त मंगलवार को कलक्टेट कार्यालय में मीडियाकर्मियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी विद्यार्थियों की सकुशल घर वापसी के लिए दिल्ली, मुम्बई, जयपुर के एयरपोर्ट पर अधिकारी नियुक्त किये हैं। सरकार द्वारा सभी विद्यार्थियों के आवागमन, ठहराव एवं भोजन आदि की व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि संभाग के जो भी विद्यार्थी यूक्रेन में अध्ययनरत हैं तथा अभी तक स्वदेश नहीं लौटे है उनके अभिभावकों से जानकारी एकत्रित करने के लिए सभी तहसील कार्यालयों को निर्देशित कर डाटा एकत्रित करवाया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से भी आव्हान किया कि बच्चों के मोबाइल नम्बर एवं पासपोर्ट की जानकारी तहसील, उपखण्ड अथवा कलक्टर कार्यालय में उपलब्ध कराये जिससे उनसे सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने परिजनों से अनुरोध किया है कि वे बच्चों को यूक्रेन में स्थित एम्बेसी से सम्पर्क में रहकर मूमेंट करने तथा उनके सुझावों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। केन्द्र एवं राजय सरकार सभी बच्चों की सकुशल घर वापसी के लिए लगातार प्रयासरत है।
जिला कलक्टर हरिमोहन मीना ने बताया कि कलक्टर कार्यालय में 24 घंटे के लिए नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से परिजनों से सम्पर्क किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोटा जिले के 15 से अधिक छात्रों को रेल्वे स्टेशन पर रिसीव किया जा चुका है। अधिकारिायों को इसके लिए नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जिाल स्तर पर अतिरिक्त कलक्टर शहर डॉ. महेन्द्र लोढा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी तहसील एवं उपखण्ड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष शुरू किये जा चुके है।
परिजन एवं विद्यार्थी यहां सम्पर्क कर सकते है-
जिला कलक्टर ने बताया कि परिजन अथवा विद्यार्थी वेबसाइट अथवा दूरभाष नम्बरों पर सम्पर्क कर जानकारी साझा कर सकते है। जिनमें वेबसाइट www.rajasthan.gov.in, And http://home.rajasthan.gov.in जिला कलक्टर कार्यालय के नियंत्रंण कक्ष के नम्बर 0744-2323557, जिला कलक्टर कोटा के वाट्सएप नम्बर 9530320323, अतिरिक्त कलक्टर शहर के वाट्सएप नम्बर 9414412120 तथा हैल्प लाइन नम्बर मुख्यमंत्री कार्यालय जयपुर 181 मोबाइल नम्बर 8306009838, नई दिल्ली में मनोजसिंह के मोबा. नम्बर 9462635759 सोनु पुरी के मोबाइल नम्बर 9911311786 तथा राजस्थान भवन मुम्बई में मनोज तिवारी के मोबा. नम्बर 9414764750 एवं सौरभ सिंहा के मोबाइल नम्बर 9414773675 पर सम्पर्क किया जा सकेता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...