आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

27 फ़रवरी 2022

कोटा जिला सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मोईजुद्दीन गुड्डू के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।

 

कोटा जिला सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मोईजुद्दीन गुड्डू के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।_*
कोटा। प्रदेश सरपंच संघ के निर्देशानुसार कोटा जिला सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष मोईजुद्दीन गुड्डू ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में एडीएम सिटी श्री राजकुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
_पूर्व में गत शुक्रवार को जयपुर में आयोजित प्रदेश सरपंच संघ की बैठक में ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया था और आज उसी क्रम में ज्ञापन देकर सरपंच संघ और सरपंचों ने सरकार को चेताया अगर समस्याओं का समाधान शीघ्र अतिशीघ्र नहीं किया गया तो आगामी दिनों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।_
विदित रहे की सरपंच संघ अपनी मांगों को लेकर लम्बे समय है आंदोलनरत और इसी क्रम में सरपंच दिखे सख्त मिजाज में और अपनी मांगों को पूरी करवाने के लिए हुए लामबंद।
_ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से भांडाहेड़ा सरपंच एवं सुल्तानपुर पंचायत समिति सरपंच संघ अध्यक्ष घनश्याम जी यादव, सांगोद पंचायत समिति अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता, सरपंच संघ अध्यक्ष घनश्याम यादव सांगोद पंचायत समिति के सरपंच संघ अध्यक्ष किशनचंद गुप्ता व चौमा मालियान सरपंच उछमा मीणा, उपसरपंच महेन्द्र मालव, समाजसेवी भीमराज मीणा,तोरण सरपंच सत्यनारायण वर्मा, बिसलाई सरपंच मनीष वैष्णव, रामप्यारी बाई सरपंच खेड़ली तवराण, गलाना सरपंच निर्मला मीणा व अनेक सरपंच साथी उपस्थित रहे।_

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...