दोस्तों नई नवेली दुल्हा दुल्हन की यह प्यारी सी ,खूबसूरत सी ,,खुबसिरत सी ,,कमसिन सी ,,मासूम सी जोड़ी माशा अल्लाह तीस साल पुरानी है जिनकी शादी की यह सालगिरह सास ससुर बनने पर नई नवेली बहु द्वारा मनाई जायेगी ,,जी हाँ दोस्तों खुशआमदीद कल के उस मुबारक दिन की जब मेरे बढ़े साले साहिब साहिबज़ादा मोहम्मद अहमद खान उर्फ़ भय्यू सदर ज़िला वक़फ़ कमेटी टोंक की शादी की तीसवी सालगिरह मेरी सर्वश्रेष्ठ सलेज अफ़शा बाजी के साथ मनाई जाएगी ,,जी हाँ दोस्तों सत्ताइस फरवरी उन्नीस सो चोरासी का वोह खुसूसी दिन जो आज से तीस साल पहले के खुशनुमा माहोल में मेरे साले और सलेज के लिए निकाह क़ुबूल है ,,निकाह क़ुबूल है के साथ यादगार दिन बन गया ,,,,,,,,,,,टोंक अलीगंज की महारानी साहिबा अफ़शा बाजी का निकाह आपसी निकटतम रिश्तेदारी में उमर मंज़िल के राजकुमार मोहम्मद अहमद खान के साथ सादगी के साथ हुआ ,,,,,,,,कहते है के हर इंसान की कामयाबी के पीछे महिला का हाथ होता है लोग इसे सच माने या न माने लेकिन सारा टोंक जानता है के खामोश कमांडर जो मुस्कुराकर अपने सिपाही भय्यू भाई का खून सुखा देने की ताक़त रखता है वही कमांडर उनकी कामयाबी के पीछे रहा है ,,,,,,,,,,लोग कहते है और मेने भी देखा है के मेरे ससुराल को एकजुट रखने और खुशहाल रखकर कामयाबी के मुक़ाम पर पहुंचाने के पीछे मेरी सलेज की दुआएं ,,क़ुर्बानियाँ ,,प्यार और अपनापन का पुरखुलूस अंदाज़ रहा है ,,अपने शोहर की चहेती जो हमेशा शोहर को अपनी हथेली पर लेकर घूमती रही है ,,कुछेक क्षणों को छोड़ दें तो इन्होने शोहर को रिमोट से चलाने में कामयाबी भी हासिल सी कर ली है ,,,यह अपने सास ससुर ,,ननद ,,नंदोई ,,बहन ,,भाई ,,देवर ,,देवरानी की एकमात्र चहेती बन गयी ,,,इस खूबूसरत जोड़ी का तालमेल और दूसरों का दुःख दर्द समझ उनके सुख दुःख में काम आने के शोक ने इस जोड़ी को टोंक में सुपरहिट कर दिया और माशा अल्लाह खुदा बुरी नज़र से बचाये यह जोड़ी तीस सालों में अपने सभी रिश्तेदारों में सर्वश्रेष्ठ हो गयी ,,,इस जोड़ी ने इन तीस सालों में दुःख सुख देखे है ,,यहाँ खुशियों के माहोल में शहनाइयां भी बजी है तो अपनों के हमेशा हमेशा बिछड़जाने का गम भी इन्होने सहा है ,,हर वक़त अपनी ज़िम्मेदारियों को तुरंत निपटाना ,,,नाराज़ रिश्तेदारों को मनाकर अपने साथ अपने कार्यक्रमों में शामिल करना इनकी खासियत रही है ,,,,ऐसी भावज ,,ऐसी भाभी जो अपनी सभी ननदों की चहेती हो शायद कहीं और ऐसा नज़ारा नहीं होगा ,,,,अपने परिवार में बढ़ी बहु होने के कारण यह इनके परिवार की सरक्षक भी है ,,निगराकर भी है ,,गाइड भी है ,,तो वक़त ब वक़त हालतों के मुताबिक़ सीख देने वाली एक शिक्षिका भी है ,,,,,,,माशा अल्लाह इनके दो राजकुमार एक क़ासिम खान दूसरे सेफ खान है जिनमे से क़ासिम खान की अभी एक माह पहले हमारे अपनों में से लड़की तलाश कर निकाह क्या गया है ,,माशा अल्लाह सास बहु खुश है एक दूसरे पर जान छिड़क रही है ,,सास का अपनी बहु की नेक कारगुज़ारियाँ देख कर ख़ुशी के मारे वज़न बढ़ता जा रहा है ,,,हमारे साले साहब के लिए तो क्या लिखे यह अफ्शा बाजी के शोहर है और उनके इशारे पर बिना किसी को पता चले तरकीब से हिकमते अमली से उनका हुकम बजाते है और सफाई ऐसी के लोगों को पता तक नहीं चलता के फला काम हमारे साले साहब ने रिमोट के इशारे पर क्या है ,,,,,,,,,,,कहते है प्यार दोगे तो प्यार मिलेगा और माशाअल्लाह इस जोड़ी ने अपने कुनबे अपने खानदान अपने रिश्तेदार मेलमिलाप वालों में प्यार और अपनेपन की खेती की है न किसी से जलन न किसी से कुढ़न बस अपनापन और प्यार ही प्यार और इसीलिए खुदा ने इस जोड़ी को माशा अल्लाह खुशहाल बनाये रखा है और बुढ़ापे में भी जवान बना रखा है ,,खुदा इस जोड़ी को इनके बहु बेटों और हम सब रिश्तेदार दोस्त अहबाब के साथ खुशहाल रखे ,,,,इस जोड़ी को बुरी नज़र से बचाये ,,उम्रदराज़ करे ,,सेहतयाब रखे ,,खुशहाल रखे ,,कामयाब रखे ,,,दुनिया की हर कामयाबी इन्हे अता फरमाये ,,धन ,दोलत ,,शोहरत से खुदा इन्हे मालामाल करे ,,,,,,आमीन सुम्मा आमीन ,,दोस्तों एक राज़ की बात अपने ससुराल में मेरे जेसे पागल आदमी की निगाहों से कोई नहीं बचपाया है सबकी कमिया बुराइया निकल कर बढ़ी बेशर्मी से मेने उनके सामने रखी है लेकिन यक़ीन मानिये पुरे बाईस साल की दामादगिरी में दर्जनों बार टोंक आने जाने के बाद भी इस जोड़ी में किसी भी तरह से आदत अख़लाक़ ,,सुलूक ,,अहतराम वगेरा वगेरा किसी भी तरह की कोई मुंग में सफेदी के बराबर भी कमी या बुराई नहीं निकाल सका हूँ ,,खुदा इन्हे ऐसे ही खुशहाल और अपनों का चहेता बनाये रखे ,,खुशहाल रखे ,,,,,और हमारी अफ्शा बाजी क़ातिल मुस्कुराहट से हमारे भय्या भाई का आँखों ही आँखों में काम लगाती रहे उनसे इशारों ही इशारों में मनचाहा काम करवाती रहे ,,,,,,,इस नेक शख्सियत ,,खूबसूरत जोड़ी को खुदा सलामत रखे जेसी यह बहु बनकर यह अपने सास ससुर कि तरह रही है वेसा ही प्यारा सुलूक इनकी बहु इनके साथ रखे एक बार फिर इस माशा अल्लाह खूबूसरत जोड़ी को शादी की तीसवी सालगिरह पर मुबारकबाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)