परिवार और समाज में परंपरा बनने लगा नेत्रदान
24 घंटों में शहर में 3 बुजुर्गों के नेत्रदान संपन्न
शाइन
इंडिया फाउंडेशन के जागरूकता अभियान से बीते 24 घंटों में 3 लोगों के
नेत्रदान हुए, कल शाम एमबीएस नगर निवासी श्री रामप्रसाद जी जैन (78 वर्ष
)का घर पर ही हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया निधन के उपरांत संस्था के
ज्योति मित्र मुकेश अग्रवाल,दामाद प्रदीप जैन ने रामप्रसाद जी के बेटे
दिनेश,राजेंद्र और मुकेश से पिताजी के नेत्रदान करवाने की बात की जिस पर
सभी की सहमति बन गई थोड़ी देर बाद ही संस्था के सदस्य और आई बैंक सोसाइटी
के टेक्नीशियन टिंकू ओझा के द्वारा परिवार के सभी सदस्यों के बीच नेत्रदान
की प्रक्रिया संपन्न हुई ।
आज
सुबह 4 बजे विज्ञान नगर निवासी श्री लक्ष्मण प्रसाद खंडेलवाल (80 वर्ष) जी
का आकस्मिक निधन हो गया जिसके बाद इनके बेटे रवि खंडेलवाल ने तुरंत ही
संस्था सदस्यों को नेत्रदान करवाने के लिए संपर्क किया, ज्ञात हो कि 4 माह
पहले रवि की माताजी सरला खंडेलवाल कभी निधन हुआ था उस समय भी उनका नेत्रदान
करवाया गया था । परिवार में नेत्रदान परंपरा की तरह बने इस उद्देश्य से
रवि जी ने अपने पिताजी का नेत्रदान का कार्य भी संपन्न करवाया ।
दोपहर
3:00 बजे, रंगपुर निवासी जसोदा देवी (78 वर्षीया) का भी घर पर ही आकस्मिक
निधन हुआ इसके उपरांत सिंधी समाज के अध्यक्ष श्री हरीश जगवानी,राजकुमार
बत्रा ने बेटे रवि और चंद्रप्रकाश से माता जी के नेत्रदान करवाने के लिए
समझाइश की थोड़ी देर बाद परिजनों ने सहमति दे दी थोड़ी देर बाद संस्था
सदस्यों के सहयोग से यह नेत्रदान भी संपन्न हुआ ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)