फ्री ऑटो एम्बुलेंस की सेवा जारी रहेगी....*
*ऑटो चालक मोंटू खान ने बचाई राहुल कुमार की जान*
*घटना*
मंगलवार शाम 8 बजे करीब शिवजी कोलोनी स्टेशन थाना रेल्वेकोलोनी की घटना रोड पर राहुल नामक व्यक्ति घायल अवस्था मे पड़ा हुआ था वहां भीड़ के साथ एक पुलिस जवान भी मौजूद था
स्टेशन जा रहे मोंटू खान ने जब ये माजरा देखा तो पुलिस जवान की मदद से राहुल को MBS हॉस्पिटल पोहचाया, ओर उसकी सूचना यूनियन अध्यक्ष भुपेन्द्र सकसेना को दी,
*हम कोटा ऑटो यूनियन उस अज्ञात पुलिस जवान को सलाम पेश करते है*
*आज वरिष्ट पत्रकार समाजसेवी हर दिल अजीज़ जनाब क़य्यूम खान साहब*
के हाथों मोंटू खान को माला पहनाकर सम्मानित किया गया, ओर क़य्यूम खान साहब की तरफ से प्रोत्साहन राशि भेंट की गई,
संभागीय अध्यक्ष अनीस राईन ने क़य्यूम साहब का शुक्रिया अदा किया शब्बू भाई नंदू उस्ताद फिरोज खान मौजूद रहे।
*भलाई की सप्लाई जारी रहेगी*
जिला अध्यक्ष
भुपेन्द्र सकसेना 9521865929
अनीस राईन संभागीय अध्य्क्ष
9414201662
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)