हुलिया बदलकर लड़की बना, कोटा वापस आया और बस में बैठ हरिद्वार पहुंचा आरोपी
कोटा। नाबालिग छात्रा की हत्या के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपी लड़की का वेश बदलकर वापस कोटा आया और नयापुरा से हरिद्वार जाने वाली बस में बैठकर फरार हो गया। पुलिस आरोपी के वेश बदलने से उसे पहचान नहीं सकी।
शहर एसपी केसरसिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि उसने वारदात से एक दिन पहले शनिवार को ही हरिद्वार जाने वाली निजी बस में लड़की के नाम से टिकट बुक करा ली थी। हत्या करने के बाद आरोपी घर से अपनी बहन के कपड़े थैले में रखकर साथ ले गया था। आरोपी ने गुड़ला के निकट खण्डहरनुमा भवन के पीछे स्कूटी खड़ी की और बहन के कपड़े पहनकर लिफ्ट लेकर नयापुरा पहुंच गया। नयापुरा से उसने हरिद्वार जाने वाली बस पकड़ी।
एसपी सिंह ने बताया कि आरोपी पहले हरिद्वार गया फिर वहां से देहरादून और वापस हरिद्वार आ गया। फिर बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पटना, बोधगया, मधुबनी, रांची होता हुआ बनारस चला गया। वहां से वापस आगरा, मथुरा, वृंदावन और वल्लभगढ़ पहुंचा। सोमवार रात वह बहन के घर गुरुग्राम पहुंचा और पुलिस ने उसे बाहर ही धर दबोचा। आरोपी के पास पैसे खत्म हो गए और बहन के पास मदद के लिए पहुंचा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)