जन सहभागिता एवं समन्वय से जल जीवन मिशन को सफल बनावे- जिला कलेक्टर भारती दीक्षित झालावाड़ ।राष्ट्रीय जल जीवन मिशन भारत सरकार के द्वारा नॉलेज रिसोर्स सेंटर भारतीय ग्रामीण विकास संस्थान एवं जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में गीतांजलि रिसोर्ट झालरापाटन में ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के सदस्यों की चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ दिनांक 22 फरवरी 2022 को झालावाड़ की जिला प्रमुख श्रीमती प्रेम भाई दांगी, जिला कलेक्टर डॉ श्रीमती भारती दीक्षित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री श्रीनिधि बी॰टी॰, अधीक्षण अभियंता श्री दीपक झा, पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट श्री गोपीचंद जी मीणा, झालरापाटन प्रधान श्रीमती भावना झाला एवं संस्था सचिव श्री कुलदीप अरोड़ा द्वारा किया गया।
झालावाड़ जिले के 16 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं ग्राम जल व स्वच्छता समिति के 60 से अधिक सदस्य व आईएसए की टीम व पीएचईडी के अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
भारतीय ग्रामीण विकास संस्थान के परियोजना निदेशक परमानंद अग्रवाल ने बताया कि हर घर जल हर घर नल इस नारे एवं प्रत्येक जल को पीने योग्य जल की अवरुद्ध स्थाई सप्लाई एवं उपलब्धता हो इस सोच के साथ केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन प्रारंभ किया गया है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर अतिथियों द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । स्वागत उद्बोधन में भारतीय ग्रामीण विकास संस्थान के सचिव श्री कुलदीप अरोड़ा ने बताया कि हमारे देश में दुनिया की 16% जनसंख्या निवास करती है किंतु जल में हमारी भागीदारी केवल 4% है। हमारे देश में औसतन एक ग्रामीण महिला को प्रतिदिन 3 से 4 घंटे का समय पीने के पानी के प्रबंधन एवं उसे लाने के लिए लगभग औसतन ढाई किलो मीटर प्रति दिन पैदल चलना पड़ता है। जल जीवन मिशन के तहत सामुदायिक साझेदारी सबसे महत्वपूर्ण विषय है एवं यह अपेक्षा है कि समस्त जनप्रतिनिधि एवं ग्राम जल में स्वच्छता समिति के सदस्य इस मिशन के क्रियान्वयन में सक्रिय व सतत भागीदारी रखेंगे। उनके द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का
अभिनंदन
व स्वागत किया गया।कार्यक्रम के संयोजक जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिक्षण अभियंता दीपक झा ने बताया कि उनका विभाग प्रत्येक परिवार को पीने योग्य आवश्यक जल की आपूर्ति हो इसके लिए सतत रूप से प्रयास कर रहा है एवं राज्य व केंद्र सरकार की मंशा है कि प्रत्येक घर में पीने योग्य पानी उपलब्ध हो और इस कार्य में उनके विभाग को जनप्रतिनिधियों व जिला प्रशासन का पूरा मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में झालरापाटन की प्रधान श्रीमती भावना झाला ने बताया कि पीने के पानी संबंधित समस्याओं का सबसे अधिक सामना महिलाओं को करना पड़ता है और इसमें सबसे ज्यादा श्रम और समय भी उन्हीं का जाता है। उन्होंने कहा कि वह प्रयास करेंगी कि जनप्रतिनिधि पीएचडी विभाग और समुदाय के साथ मिलकर झालरापाटन एवं जिले की समस्त ग्राम पंचायतों के सभी ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत समय पर कार्य प्रारंभ होकर पूर्ण हो।
पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट गोपीचंद मीणा ने बताया जल सभी के जीवन से जुड़ा विषय है और निश्चित रूप से हम सबको जल के संरक्षण एवं उचित प्रबंधन पर कार्य करना चाहिए उन्होंने पुलिस ट्रेनिंग केंद्र में भी मनरेगा के अंतर्गत जल संरक्षण के कार्य करवाने हेतु अनुरोध किया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बी॰टी॰ द्वारा उपस्थित सभी सहभागियों को प्रशिक्षण में पूरी तन्मयता से भाग लेने एवं चारों दिन इस आवासीय प्रशिक्षण में रहकर जल जीवन मिशन से संबंधित सभी प्रक्रिया व नियमों को बारीकी से समझने एवं उसके उपरांत अपने गांव में वापस जाने के उपरांत जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन में सक्रिय भागीदारी हेतु आह्वान किया। उन्होंने सभी सरपंच एवं अन्य प्रतिभागियों को समस्त जानकारी जो प्रशिक्षण में प्राप्त होगी उसको अपने ग्राम वासियों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने के लिए भी प्रेरित किया एवं उन्होंने कहा जल जीवन मिशन के तहत कार्य करवाने के लिए जहां-जहां पर भूमि की आवश्यकता है उसके प्रस्ताव प्राप्त होने पर नियमानुसार सभी ग्राम पंचायतों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले कार्यों के लिए भूमि उपलब्ध करवाए जावेगी।
जिला प्रमुख श्रीमती प्रेम बाई दांगी द्वारा बहुत ही सुंदर हाडोती भाषा में पारंपरिक दोहे जल की उपयोगिता एवं प्रबंधन पर कहे गए उन्होंने बताया पीने के पानी को लाने के लिए गांव में सबसे अधिक समस्या महिला एवं पिछड़े में गरीब परिवारों को आती है और यह बहुत ही अच्छी योजना है जिसके अंतर्गत सभी परिवारों को घर में ही पानी की उपलब्धता होगी और वह पानी पीने योग्य उच्च गुणवत्ता का होगा। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सभी महिलाएं इस योजना में सक्रिय रूप से भाग लेवे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करती हुई झालावाड़ की जिला कलेक्टर डॉक्टर भारती दीक्षित ने कहा प्रत्येक परियोजना का क्रियान्वयन इस पर निर्भर करता है कि उससे जुड़े हुए लोग उस योजना में कितनी रूचि एवं तन्मयता से काम करते हैं। उन्होंने विशेष रूप से कहा हमारी पहली प्राथमिकता है कि जल जीवन मिशन का क्रियान्वयन भारत एवं राज्य सरकार के नियमों के अधीन समय पर पूर्ण हो और हमारा प्रयास रहेगा कि हमारा जिला हमारे राज्य और देश में इस कार्य में सबसे आगे रहे और जिले के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 55 लीटर पीने योग्य पानी परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर सभी ग्रामीण परिवारों को उपलब्ध हो जिला कलेक्टर महोदया ने प्रशिक्षण में महिलाओं की उपस्थिति को देखकर उनकी भागीदारी को सराहा एवं उन्होंने विशेष रूप से अनुरोध किया कि देश दुनिया की आधी आबादी महिलाओं की है और यदि वह किसी भी परियोजना में सक्रियता से अपनी भागीदारी रखे तो उसका सफल होना सुनिश्चित है जिला कलेक्टर द्वारा सभी को आश्वस्त किया गया इस योजना से जुड़े समस्त पहलुओं एवं प्राथमिकताओं के आधार पर कार्य करवाए जाएंगे। ज़िला कलेक्टर द्वारा जन प्रतिनिधियों एवम समुदाय से आह्वान किया की परियोजना हेतु 10% अंशदान समय पर देवे। सबसे पहले दस प्रतिशत अंशदान देने वाली ग्राम पंचायतों को अन्य योजनाओं में विशेष लाभ दिया जावेगा । जिला कलेक्टर द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजन के लिए कार्यकारी एजेंसी भारतीय ग्रामीण विकास संस्थान को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम संचालन कमल शर्मा ने किया । कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षक आनंद शर्मा एवं राजेंद्र शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)