आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 फ़रवरी 2022

जुमलेबाज़ बजट आमजनता ,किसानों युवाओं के लिए कुछ नही-धारीवाल

 

जुमलेबाज़ बजट
आमजनता ,किसानों युवाओं के लिए कुछ नही-धारीवाल
बजट जैसे सीरियस फैक्टर पर भी गम्भीर नही केंद्र की सरकार
आमजनता को क्या मिलेगा इसका कोई जिक्र नही, कैसे लूटेंगे अब यह बताया बजट में - धारीवाल
कोटा। साल 2022 में किसानों की आय दुगनी करने का वादा करने वाली केंद्र की जुमलेबाज सरकार ने बजट में किसानों को तो नजर अंदाज किया ही है साथ ही आमजन ,कारोबारियों युवाओं के लिए भी यह बजट भ्रामक साबित हुआ। बजट जैसे गंभीर फैक्टर पर भी केंद्र की सरकार सीरियस नहीं है यह बहुत दुखद बात है, पहले रेल बजट को खत्म किया गया फिर धरतीपुत्रों, गरीबों को बजट से ही गायब कर दिया गया, यह कहना है यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का।
धारीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा बजट को निराशाओ से भरा बजट बताया। उन्होंने कहा कि यह सरकार कब तक स्लोगन से देश को चलाएगी मूल मुद्दों पर बजट में बात करने के बजाए बजट में ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई जिससे आमजन, को कुछ फायदा मिलता नजर आ रहा हो यानी आम जन को फिर निराश, गुमराह किया गया है और सरकार इस विषकाल को अमृत काल बता रही है वाह रे अमृत काल जिस बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं कारोबारियों के लिए कुछ नहीं युवाओं के रोजगार की बात नहीं,गरीबों और कारोबारियों को राहत नहीं सिर्फ बजट में वित्त मंत्री यह बताने आई थी अब सरकार आपको किस तरह से लूटने जा रही है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूरे बजट भाषण में जनता की तरफ जाता हुआ कुछ नहीं बताया सिर्फ यह बताया कि अब जनता से कैसे सरकार टैक्स वसूली की तैयारी कर रही है जनता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को बजट में छुपाया गया जबकि बजट में होना यह चाहिए था कि आय-व्यय का हिसाब दिया होता पिछली बजट घोषणाओं का क्या हुआ उसके बारे में देश की जनता को बताया जाता लेकिन जनता को गुमराह करते हुए वित्त मंत्री ने भाजपा सरकार की पिछली बजट घोषणाओं को भी इस बजट में शामिल करके आमजन को गुमराह करने का भरपूर प्रयास किया लेकिन अब देश का नौजवान, किसान कारोबारी आमजन इस जुमलेबाज सरकार को समझ गया है पंचवर्षीय योजना की तरह केंद्र सरकार की वित्त मंत्री ने 1 साल का बजट पेश करके साबित कर दिया कि हमारे पास आमजन के लिए देने को कुछ नही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...