आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 फ़रवरी 2022

नैत्रदान-अंगदान विषय पर सन्दर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न

  नैत्रदान-अंगदान विषय पर सन्दर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न


2. ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्रदान का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,सुवांसा,जिला बूंदी में बीते दिनों महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सेक्टर मीटिंग का आयोजन किया गया था । जिसमें सुवांसा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनी,कोविड कार्यकर्ताओं,आशा सुपरवाइजर , महिला स्वास्थ्य दर्शिका व नर्सिंग कर्मियों को बुलाया गया था । 

इसी क्रम में एएनएम संगठन की प्रदेश महामंत्री नफीसा बानो के सहयोग से सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नेत्रदान अंगदान व देहदान के बारे में उपयोगी जानकारी देने के लिए संभाग में नेत्रदान के लिए कार्यरत संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन द्धारा, एक दिवसीय संदर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें संस्था के संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ ने कॉर्निया की अन्धता व उसका निवारण,नेत्रदान की उपयोगिता,प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया और नैत्रदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया ।

चिकित्सा अधिकारी पीएचसी,डॉ पुरुषोत्तम प्रजापत ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ में आयोजित की गयी, यह मीटिंग निश्चित ही सफल परिणाम देगी । महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का अपने कार्यक्षेत्र के सभी घरों में काफी अच्छे से परिवार के सदस्यों के साथ में मिलना जुलना रहता है । सुखद और दुखद घटना का सबसे पहला पता इनको ही लगता है । अतः महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने काम के साथ में यदि इस तरह के सामाजिक कार्यों में भी सहयोग करें,तो ग्रामीण क्षेत्रों से भी नेत्रदान का प्रतिशत बढ़ सकता है ।

एएनएम संगठन की प्रदेश महामंत्री नफीसा बानो ने भी अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र भरते हुए सभी स्वास्थ्य कर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, नेत्रदान के इस पुनीत कार्य में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए घर घर जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ में नेत्रदान के बारे में भी पूरी जानकारी परिवार के सदस्यों को देना होगा तब ही हम कॉर्निया की अंधता को मिटाने में सहायक हो सकेंगे यदि सभी महिला स्वास्थ्य करता। 

कार्यशाला के उपरांत उपस्थित डॉ पुरुषोत्तम,नफ़ीसा बानो, संतोष प्रतिहार,रेनू शर्मा,धन्नी बाई सहित ,40 महिला स्वास्थ्यकर्ताओं,कोविड सहायक, व हॉस्पिटल स्टाफ़ ने अपने नेत्रदान के संकल्प पत्र भरे,सभी संकल्पकर्ताओं को संस्था द्धारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...