आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 फ़रवरी 2022

राजस्थान में महिलाओं के कल्याण , उनके खिलाफ होने वाले अत्याचारों के मामले में , इंसाफ़ की एक देवी बनकर उभरेंगी , महिला आयोग अध्यक्ष बहन रेहाना रियाज़ चिश्ती ,

 राजस्थान में महिलाओं के कल्याण , उनके खिलाफ होने वाले अत्याचारों के मामले में , इंसाफ़ की एक देवी बनकर उभरेंगी , महिला आयोग अध्यक्ष बहन रेहाना रियाज़ चिश्ती , ,
,, अख्तर खान अकेला ,,,
राजस्थान में बम्पर नियुक्तियों में महिलाओं के कल्याण , उनके खिलाफ हो रहे अत्याचार मामलों में इंसाफ की ज़िम्मेदारी , संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने , बहन रेहाना रियाज़ चिश्ती को सौंप कर , राजस्थान की महिलाओं को सुरक्षित , संरक्षित करने के मामले में , ज़िम्मेदारी वाला क़दम उठाया है , इंशा अल्लाह ,बहन रेहाना रियाज़ चिश्ती , महिलाओं के अत्याचार सुनवाई मामलों की कसौटी पर ,निष्पक्ष , निर्भीक , त्वरित इन्साफ कार्यवाही करने वाली खुद को साबित करके दिखाएंगी ,,
राजस्थान सरकार में ,विधायकों की ऑफिस ऑन प्रॉफिट , की मजबूरी के चलते , उन्हें मंत्री दर्जा नहीं मिलने ,, कार , ड्राइवर , नियमित भत्ते , स्टाफ की सुविधा नहीं मिलने से चाहे वोह पाबंद हो , चाहे इस पाबंदी की वजह से उनकी अध्यक्षता वाले आयोग में , ज़िम्मेदारी के निर्वहन में अड़चने भयंकर अड़चने हों , लेकिन राजस्थान महिला आयोग की चेयरमेन श्रीमती रेहाना रियाज़ चिश्ती निश्चित तोर पर , इस मामले में ,,राजस्थान की महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों के खिलाफ एक इन्साफ की आवाज़ बनकर ऐसी महिलाओं की समस्याओं की सुनवाई के साथ उनके तत्काल समाधान के कामयाब प्रयास करके दिखाएंगी, ,, जी हाँ दोस्तों , राजस्थान में सभी मंत्रियों का कोटा खत्म होने के बाद विधायकों का मंत्री दर्जा , क़ानूनी मुश्किल में है ,  वोह चेयरमन तो चाहे बन गए हों , लेकिन वेतन , भत्ते , मंत्री दर्जा , ड्राइवर , कार , डीज़ल , गन मेन , एस्कॉर्ट , अतिरिक्त स्टाफ , निजी सहायक जो भी हो , अप्रत्यक्ष रूप से , ऑफिस ऑन प्रॉफिट में आने से , भाजपा के बवाल को देखते हुए फूंक फूंक कर क़दम रखने को मजबूर होना पड़ेगा , ऐसे में अगर , विधान सभा के चलते , अचानक कोई बढ़ी घटना हुई , तो विधायक विधान सभा छोड़कर कैसे जा सकेंगे , एक विधायक अपने ही सिस्टम के खिलाफ शिकायतों की सुनवाई कैसे करेंगे , और राजस्थान के हर दूर दराज़ ज़िले में अपनी ही जेब से , डीज़ल ,,खर्च कर ,  अपने ही ड्राइवर , अपनी ही कार  से बार बार यात्राएं कर , कैसे जन सुनवाई करेंगे , कैसे विस्तृत रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को दे पाएंगे , यह चाहे असमंजस हो ,, लेकिन रिहाना रियाज़ चिश्ती , जिन्हे संगठन का पूरा अनुभव है ,जो संगठन के महिला कांग्रेस से सीधी जुड़कर , महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामले में लगातार संघर्षरत रहीं है , उन्हें राजस्थान के हर ज़िले , हर कस्बे , में उनकी महिला कार्यकारिणी साथियों के माध्यम से , लगातार फीड बेक मिलता रहा है , वोह महिलाओं के दुःख दर्द को समझती है , महिलाओं के कल्याण, उनके खिलाफ हो रहे अत्याचार के मामले में , उन्हें इंसाफ दिलाने को लेकर चिंतित रहती है, ,उन्होंने भाजपा सरकार में भी , महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न के खिलाफ , धरने , प्रदर्शन कर , मुखर आवाज़ उठाई है ,और  कांग्रेस शासन में भी महिलाओं की कल्याणकारी व्यवस्थाओं को लेकर , बजट में विशिष्ठ प्रावधानों को लेकर , महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए है ,  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत महिला कल्याण और महिलाओं के साथ हुए अत्याचार मामले में उन्हें इन्साफ दिलाने को लेकर अत्यंत संवेदनशील हैं , इसीलिए , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में , महिलाओं के साथ होने वाले अत्याचारों , के मामले में संरक्षक के रूप में , संवेधानिक दर्जा पद ,, महिला आयोग के चेयरमेन पद पर , बहन रेहाना रियाज़ को नियुक्त किया गया है , ,बहन रेहाना रियाज़ , यूँ तो सभी क्षेत्रों में सेवा भावी है , वोह कांग्रेस की स्टार प्रचारक हैं , राजस्थान के कई ज़िलों में वोह प्रभारी रह चुकी ,है  , राजस्थान के हर चुनाव में वोह सक्रिय रहकर , अपनी टीम के साथ खुलकर मैदान में रही है , महिलाओं को इंसाफ दिलाना , उनके खिलाफ हुए अत्याचार के मामले में , महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए , संघर्ष करना , महिलाओं को क़ानूनी सरक्षण , उनकी कल्याणकारी योजनाओं का सुलभ तरीके से क्रियान्वन , महिलाओं को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़कर , आत्मनिर्भर बनाने का अभियान , महिलाओं को दिए जाने वाले  केंद्र और राज्य सरकार के लाभ उन तक सीधे , बिना किसी भ्रष्टाचार , बिना किसी रुकावट के पहुंचे इसकी निगरानी , महिलाओं को साक्षर बनाने , उनके घूंघट , हिजाब , जैसी समस्याओं के साथ , योन उप्तीड़न , कामकाजी महिलाओं का योन उप्तीड़न , छेड़छाड़ ,, जैसी घटनाओं को रोकने , उनकी निगरानी करने , सहित ,  महिलाओं की जन्म से लेकर , मरण तक की , जो भी समस्याएं है , जो भी कल्याणकारी योजनाए है , उनका क्रियान्वन , निश्चित तोर पर बहन रेहाना रियाज़ अलप समय में करा लेंगी , और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाईकमान से परामर्श कर , रेहाना रियाज़ चिश्ती को , जो ज़िम्मेदारी महिला आयोग की अध्यक्ष बनाकर सौंपी है , वोह उसमे सो में से सो नंबर लेकर , खुद को खरा साबित करके दिखाएंगी ,, रेहाना रियाज़ चिश्ती , हर दिल अज़ीज़ हैं , विनम्र है , मृदुल स्वभावी है , ,कांग्रेस के प्रति सम्पर्पित हैं , कांग्रेस के विधान में महिलाओं के संरक्षण , महिलाओं के कल्याण के प्रति जो भी पाबंदियां है , उनके प्रति पूरी तरह से कर्तव्यबद्ध , वचनबद्ध हैं ,, वोह महिलाओं के मामले में , समस्या , समाधान को लेकर सक्रिय है ,,  ऐसे में निश्चित तोर पर , महिला आयोग का कार्यभार ग्रहण करने के बाद , राजस्थान की महिलाएं , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशील भावना के अनुरूप , सो फीसदी सुरक्षित हैं , और इसके बावजूद भी अगर किसी ने अत्याचार , अनाचार किये तो ऐसे दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित रहेगी , ऐसे मामलों की मॉनिटरिंग रहेगी , महिला अत्याचार मामले में चाहे कलेक्टर हो , चाहे एस पी हों , चाहे , राजनितिक लोग हों , चाहे , समाजसेवी संस्थाएं हों , कोई भी हो , निश्चित तोर पर , रेहाना रियाज़ चिश्ती के नेतृत्व में बिना किसी दबाव के ऐसे लोगों को सज़ा मिलना निश्चित है , महिलाओं को अब मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत ने , संवेदनशीलता का परिचय देते हुए  , एक मज़बूत  निगराकार , एक मज़बूत आयोग अध्यक्ष , एक मज़बूत हिमायती , मज़बूत रक्षक , दिया है , जो महिलाओं के पक्ष में हर सघर्ष में एक योद्धा , एक शेरनी ,, एक मुंसिफ साबित हुई है , इसीलिए कहते है राजस्थान में अब , महिलाओं के खिलाफ अत्याचारियों को , बिना किसी पक्षपात के तुरंत सज़ा मिलना सुनिश्चित रहेगा , जबकि महिलाओं की शिक्षा , उनकी स्वरोजगार योजनाए , उनकी  कल्याणकारी योजनाए , रोज़गार योजनायें , सुरक्षा योजनाए , उन्हें आत्मनिर्भर बनाने , उन्हें स्वावलंबन बनाने के हर क़दम सुरक्षित हैं , बहन रेहाना रियाज़ को इस चुनौतीपूर्ण ज़िम्मेदारी के लिए बधाई , मुबारकबाद , अल्लाह उन्हें उनकी इस ज़िम्मेदारी को , श्रीमती सोनिया गांधी ,  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , के निर्देशन में , महिलाओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता के अनुरूप , उनके ,  मार्गदर्शन में , निष्पक्ष ,, नमिर्भिकता से , करने की तौफ़ीक़ अता फरमाए ,,,, अख्तर खान अकेला  एडवोकेट कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...