झालावाड़ जिले में देहदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम की शुरुआत
जिला कलेक्टर,झालावाड़ द्वारा देहदान जागरूकता पोस्टर का विमोचन
शाइन
इंडिया फाउंडेशन द्वारा हाड़ौती संभाग में नेत्रदान अंगदान और देहदान की
जागरूकता के लिए वृहद स्तर पर कार्यशालायें आयोजित की जा रही हैं । संस्था
के प्रयासों से हाड़ौती संभाग से 570 जोड़ी नेत्रदान भी हुए हैं ।
झालावाड़
में भी संस्था नेत्रदान व देहदान के लिए पिछले 10 वर्षों से कार्य कर रही
है । बीते दिनों में झालावाड मेडिकल कॉलेज को भी संस्था के सहयोग से एक
देहदान प्राप्त हुआ है ।
देहदान
के कार्यों को वृहद स्तर तक पहुंचाने के लिए संस्था द्वारा आज एक देहदान
जागरूकता पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर महोदया डॉ भारती दीक्षित द्धारा
कलेक्टर कार्यालय में किया गया, इस दौरान झालावाड मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ
आचार्य डॉ मनोज शर्मा भी मौजूद थे ।
देहदान
के विषय में जिला कलेक्टर महोदया ने कहा कि, वर्तमान समय में मेडिकल कॉलेज
के भावी चिकित्सकों को अध्ययन के लिए दान में मिली मृत देह पर ही निर्भर
रहना पड़ता है । परंतु जागरूकता के अभाव के कारण देहदान का कार्य अभी काफी
मुश्किल में है,यदि सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी लोग आगे आकर इस पुनीत
कार्य में अपना सहयोग देते हैं,तो निश्चित ही झालावाड़ जिले में देहदान का
कार्य वृहद रूप ले सकेगा ।
झालावाड
मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी डिपार्टमेंट के वरिष्ठ आचार्य डॉ मनोज शर्मा ने
भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की, देहदान जागरूकता के लिए चिकित्सा
विभाग भी सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए
तैयार है,शीघ्र ही स्कूल,कॉलेज व कोचिंग इंस्टिट्यूट के बच्चों व शहर के
सामाजिक संगठनों के साथ में मिलकर देहदान जागरूकता की कार्यशालायें,
रैलियां व छोटी-छोटी संगोष्ठी आयोजित की जाएंगी ।
पोस्टर
विमोचन के दौरान झालावाड़ के व्यवसायी नितिन कटारिया, सेवानिवृत्त जिला
आर्थिक एवं सांख्यिकी अधिकारी श्री पारस कटारिया, मंजू श्री फाउंडेशन के
संस्थापक अजय मोमियाँ, व शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़
भी मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)