,,लिव इन रिलेशन शिप के नाम पर , कोटा की कुछ होटलों , कुछ हॉस्टल में एक एक घंटे के लिए किराये के कमरों से बिगड़ सकता है माहौल ,,
, लिव इन रिलेशनशिप है तो घर पर ही रिलेशन बनाये , इसके लिए एक एक घंटे के कमरों की ज़रुरत क्यों ,,
पुलिस को ऐसी होटलों को चिन्हित कर , मुखबिर प्रणाली से तलाशी अभियान की है ज़रूरत , ,
अभय कमांड के कैमरे ऐसी होटलों के मुख्य दरवाज़ों पर लगाकर हो कढ़ी निगरानी , सभी जानते है , पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत , जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा , ऐसे गंभीर मामलों में किसी भी अपराधी को नहीं बख्शेंगे , उन्हें सूचनाएं दें , वोह कार्यवाही करेंगे , कोटा के संभ्रात व्यापारी , व्यापार संघ भी किसी भी गैर क़ानूनी काम के है खिलाफ ,, कुछ गिनती के लालची लोगों द्वारा लुका छीपी खेल के साथ बिगाड़ा जा रहा है , माहौल ,,
यह कोटा की सर ज़मीं है , यहां , देश के हर कोने से बेटियां पढ़ने आती हैं , इसलिए यहां की पुलिस , यहां की आम जनता , यहां के बेटों , यहां के प्रशासन , शिक्षकों , खासकर होटल , हॉस्टल व्यापारियों के लिए बहुत बढ़ी ज़िम्मेदारी है , सावधानी हटी , दुर्घटना घटी , ,बेटियों को लेकर , कोटा बदनाम ना हो , इसके लिए , कोटा की कुछ होटलों , कोटा के वोह कुछ हॉस्टल , जो घंटे भर के हिसाब से कमरे किराये पर चलाते है , उनके बाहर अभय कमांड के कैमरे मुख्य दरवाज़ों पर लगाकर निगरानी करना ज़रूरी है ,, जी हाँ दोस्तों , ,कोटा बदल गया है , यहां के व्यापार भी बदल रहे है , लिव इन रिलेशनशिप के सुप्रीमकोर्ट वर्डिक्ट के बाद , घंटे भर होटलों में किराये से कमरा लेकर , आने जाने वालों के लिए पुलिस की भी अपनी दलीलें होने लगी है ,,वोह व्यभिचार और प्यार के बीच का अंतर ही नहीं समझ पा रहे , हाल ही में ,विज्ञाननगर थाने में आयोजित , सी एल जी समिति की बैठक में मेने जब यह मुद्दा उठाया तो दलील दी गयी , के लिव इन रिलेशन शिप के मामले में कुछ नहीं किया जा सकता , हाँ होटलों को निर्देशित कर दिया गया है , के जो आये उनका आधार कार्ड लो , अलग अलग मज़हब के लोग ना हों , और बालिग हों , अजीब बात थी , लेकिन यहां नव नियुक्त उप पुलिस अधीक्षक संजय राठोड ने इस दर्द को समझा , पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने इस व्यवस्था के खिलाफ छानबीन की, निर्देशित किया , नतीजा सामने था , विज्ञानं नगर मुख्य बाज़ार पर चल रही एक होटल में , बाहर से महिलाओं को लेकर ,ग्राहकों को बुलाकर वेश्यावृत्ति का व्यापार हो रहा था , भूमिका होटल संचालक , होटल को लीज़ पर लेकर चलाने वाले की क्या रही आज तक आम जनता के सामने नहीं आया , हाँ ,अलबत्ता इसी होटल परिसर के नीचे बने एक हॉल में ,चल रहे अनुशासित , जिम ,, के बोर्ड की फोटो भी होटल के फोटो के साथ छपने , प्रकाशित , प्रसारित होने से , ज़िम से जुड़े लोग ज़रूर आहत हुए ,, पूर्व पुलिस अधीक्षकों सहित कई पुलिस अधिकारीयों को इस मामले में ,मेरे द्वारा , मेरे साथी आबिद हुसैन अब्बासी द्वारा , होटलों में ,एक घंटे के लिए आते जाते , लड़के , लड़कियों के बारे में कई बार सूचनाएं दिन , लेकिन अफ़सोस , एक जवाब , लिव इन रिलेशन शिप , बालिग होंगे तो हम क्या कर सकते है , अजीब बात है ना , लिव इन रिलेशन शिप , होटलों में ,हॉस्टलों में एक , एक घंटे के लिए कमरे किराए से लेकर , उन कमरों में रंगरेलियां बनाने की इजाज़त नहीं देता है ,, फिर अगर लिव इन रिलेशन शिप का रिश्ता है , तो उसकी खोजबीन भी तो हो, उस रिश्ते की तहत तक भी तो जाया जाए , आखिर ऐसा कोनसा लिव इन रिलेशन शिप का रिश्ता है , जो अपने घरों में रिश्ते बनाने की जगह , एक एक घंटे की महंगी होटलों के कमरों को तलाशते है , वहां बेफिक्र होकर जाते है , में होटल व्यवसाय के खिलाफ नहीं हूँ , में हॉस्टल व्यवसाय के खिलाफ भी नहीं हूँ , लेकिन क़ानून की अपनी ज़िम्मेदारी है , पुलिस की अपनी ज़िम्मेदारी है , इस रिश्ते की आड़ में , इस व्यवसाय की आढ़ में कई बेटियों को बहका कर , फुसलाकर भी ले जाने की पूरी सम्भावनाये है , फिर बिना किसी मर्यादित विवाहित रिश्ते के , कम उम्र के बच्चे ,बेटियां जिनमे सोचने समझने की ज़िम्मेदारियाँ नहीं है , सिर्फ भावनाये है , वोह लोग जो अपने घरों से , अपने परिजनों से छुप कर , होटलों में एक घंटे के कमरों में आ रहे है , आज वोह खुश है , लेकिन कल उनके बीच अगर विवाद होता है , तो फिर या तो निराशा में , ऐसे लोगों का गलत क़दम होता है , या फिर वाद विवाद होते है , या फिर मुक़दमेबाज़ी होती है , हर हाल में परेशानी पुलिस को होती है ,बदनामी कोटा की शिक्षा नगरी होती है , लिव इन रिलेशन शिप है , तो अपने घरों पर रहो , वहीँ रिश्ते निभाओ , एक घंटे के लिए होटल के कमरे किसी भी समाज में , किसी भी शक्ल में , प्यार के रिश्ते नहीं होते , लिव इन रिलेशन शिप के रिश्ते नहीं होते , यह सिर्फ , सिर्फ व्यभिचार होता है , वक़्ती तोर की एक बहकावे की भावना होती है ,जो बाद में , खुद को ,खुद के परिवार को , समाज को , इस शहर को , इस शहर की क़ानून व्यवस्था को काफी तकलीफ देती है , ऐसे में इसे रोकने के लिए इस पर निगरानी के लिए ,, कोटा पुलिस को सजग , सतर्क होना होगा , एक्शन मोड , पर रहकर , ज़िम्मेदारी से हर थानाक्षेत्र , उस थानाधिकारी , उस उप पुलिस अधीक्षक की जानकारी में लाये बगैर , स्पेशल टीम के ज़रिये , कोटा की हर होटलों के मामले में , सादी वर्दी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा , होटलों के बाहर पोहे वाले , चाय वाले , सायकल वाले , ठेले वाले , कैंची वाले , दूसरे लोगों से सूचनाएं एकत्रित कर ,छापामार कार्यवाही कर ,ऐसे होटल संचालकों , होटल को लीज़ पर लेकर संचालित करने वालों , होटल मालिकों के खिलाफ क़ानून का शिकंजा कसना होगा , कोटा के आम लोग ,सभ्य , नागरिकों , व्यापारियों ,, को भी ऐसी हरकत देखने पर , टोका टाकी के साथ पुलिस को शिकायत करना होगी , पुलिस को इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए एक अलग से सेल का गठन कर ,गुप्त सूचनाओं पर कार्यवाही करना होगी ,, व्यापारियों , होटल संचालकों , होटल की तरह से हॉस्टल संचालकों को , बुलाकर उनकी बैठके आयोजित कर ,उन्हें मोटिवेट करना होगा , समझाइश करना होगी , और फिर भी अगर ना माने तो , ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर क़ानूनी कार्यवाही कर ,उनके होटलों को सीज़ करना होगा , ,लाइसेंस निरस्त करना होंगे ,, होटलों में तलाशी के दौरान ,बंद कमरों को भी खुलवाकर देखना ज़रूरी है ,कयोंकि कई होटलों में ,बाहर से ताला लगाकर , मस्त रहते है , ,,, ऐसे अपराधों की रोकथाम , निगरानी के लिए , कोटा पुलिस , जिला प्रशासन को ,, कोटा के हर होटल के मुख्य द्वार , कोई दूसरा चोर दरवाज़ा हो , हॉस्टल के मुख्य द्वार या कोई भी दूसरा दरवाज़ा हो , वहां अभय कमांड सेंटर से जुड़े , कैमरे लगाकर ,वक़्त ब वक़्त आने जाने वालों की निगरानी करना होगी , समाज को भी जागरूक करना होगा ,, क्योंकि अगर यह बेहयाई बढ़ती गयी , ,तो निश्चित तोर पर , ऐसे जोड़े ,, जो अभी स्वेच्छा से आ रहे हैं , उनके बीच अगर कोई बढ़ा वाद विवाद हुआ तो वोह कोटा की सुख , शांति , कोटा की गुडविल , कोटा के शैक्षणिक , औद्योगिक ,व्यापारिक माहौल के लिए , खतरनाक होगा ,, इसलिए हम सभी को ,, वर्तमान हालातों में , पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ,, जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा जैसे ज़िम्मेदार , समझदार , संवेदनशील अधिकारीयों को सूचनाएं देकर , उनका सहयोग लेकर,, इस एक घंटे की होटलों के व्यवसाय की गैर क़ानूनी समस्या को जड़ से खत्म करने के सामूहिक प्रयास करना होंगे, , ,, निश्चित तोर पर ,पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत , ऐसे गंभीर मामलों में , समझाइश के बाद भी अगर कोई नहीं माने , तो फिर कठोर कार्यवाही करने में नहीं चूकेंगे और ऐसे लोगों के साथ थाना क्षेत्र की पुलिस के मिले होने के सुबूत मिलेंगे तो , पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत उनके खिलाफ भी गंभीर कार्यवाही करेंगे , ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
24 फ़रवरी 2022
,,लिव इन रिलेशन शिप के नाम पर , कोटा की कुछ होटलों , कुछ हॉस्टल में एक एक घंटे के लिए किराये के कमरों से बिगड़ सकता है माहौल ,,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)