आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 फ़रवरी 2022

घोर दुख के पल भूल,जवान बेटे के कराये नैत्रदान

 घोर दुख के पल भूल,जवान बेटे के कराये नैत्रदान 


2. मुक्तिधाम में 300 लोगों के बीच पिता ने पुत्र के कराये नेत्रदान

आदर्श कॉलोनी,माला रोड,निवासी श्री चंद्रकांत शर्मा जी के इकलौते पुत्र मयंक उपाध्याय ( 21 वर्ष ) का आकस्मिक निधन हो गया,उनके निधन की सूचना जैसे ही पिताजी को मिली उन्होंने तुरंत ही बेटे के नेत्रदान करवाने के लिए शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र राजीव गुप्ता व हरीश जगवानी को संपर्क किया ।

मयंक स्वभाव से काफी मिलनसार,संगीत प्रेमी व अच्छा वादक रहा है । अचानक उसकी मृत्यु होने से न सिर्फ, परिवार के लोग बल्कि, मयंक के काफी सारे दोस्त भी अपना होश खो बैठे ।

पिता की सहमति मिलने पर,संस्था सदस्य, तकनीशियन को सूचना देकर,उनके निवास पर पहुँचे, परंतु मयंक की बहन सृष्टि व दीपांजलि और माँ उमा जी के कारण घर पर नैत्रदान लेने की लिये सहमति नहीं बन सकी । इस कारण से चंद्रकांत जी के अनुरोध पर संजय नगर मुक्तिधाम पर,300 से ज्यादा लोगों के बीच नेत्रदान की प्रक्रिया शाइन इंडिया फाउंडेशन व आई बैंक सोसाइटी की टेक्नीशियन के माध्यम से संपन्न हुई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...