कॉर्निया संग्रहण में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़े कोटा संभाग ने*
*अब नैत्रदान में भी नम्बर वन है, हमारा कोटा*
शाइन
इंडिया फाउंडेशन की जागरूकता अभियान से पूरे हाडोती में नेत्रदान के प्रति
लोगों में जागरूकता काफी बढ़ चुकी है । शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम के
सदस्यों का लगातार नेत्रदान के प्रति जोश,जुनून व समर्पण की भावना के साथ
अनवरत जागरुकता कार्यक्रम के कारण कोटा संभाग के छोटे-छोटे गांव कस्बों तक
नेत्रदान अभियान पहुंच चुका है ।
पूरे राजस्थान में आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान जयपुर के मार्गदर्शन व सहयोग से आठ बड़े जिलों अजमेर, कोटा,भीलवाड़ा,अलवर,जोधपुर, उदयपुर,पाली
और बूंदी में नेत्रदान का कार्य चलाया जा रहा है । नेत्रदान अभियान में
कोटा शहर ,प्रारंभ से ही कभी दूसरे स्थान पर रहा । परंतु पिछले साल वर्ष
2021 के जनवरी माह से आज तक हमारा कोटा संभाग नेत्र संग्रहण में प्रथम
स्थान पर रहा है ।
बीते
वर्ष में आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान के द्वारा दी गई वार्षिक रिपोर्ट के
अनुसार राज्य से 1449 कॉर्निया संग्रहित किए गए, सोसायटी द्वारा बनाए गए
आठों जिलों में से सबसे ज्यादा कॉर्निया कोटा संभाग से 241 कॉर्निया
संग्रहित हुए । राजस्थान में कोटा अकेला ऐसा शहर है जो कोटा शहर के
साथ-साथ,आसपास के 200 किलोमीटर के दायरे से भी नेत्रदान संग्रहित करता है
यही कारण है कि कोटा शहर के क्षेत्रों से बाहर से 241 में से 67 कॉर्निया
संग्रहित हुए हैं, कोटा शहर के बाहर क्षेत्रों में से सर्वाधिक योगदान
भवानी मंडी का रहा है जहां से कॉर्निया प्राप्त हुए हैं ।
ज्ञात
हो कि शाइन इंडिया फाउंडेशन के संभाग स्तरीय नैत्रदान जागरूकता अभियान से
कोटा संभाग ने बीते वर्ष 2021 में अब तक का सर्वाधिक कॉर्निया संग्रहण करके
दिया है, इससे पहले वर्ष 2019 में सर्वाधिक कॉर्निया 172 दिया गया
था,परंतु बीते वर्ष 2021 में 241 कॉर्निया दिया गया है, जो कि वर्ष 2011 से
संस्था द्धारा चलाये जा रहे,इस नेत्रदान अभियान का अब तक का सर्वश्रेष्ठ
प्रदर्शन रहा है ।
10 साल
की अथक मेहनत से आज कोटा संभाग के घर घर में छोटे-छोटे बच्चों को भी
नेत्रदान के बारे में पूरी जानकारी है । अब कहीं शोक होता है तो परिवार के
सदस्यों से बात करने में कोई हिचकिचाहट नहीं रहती है, शोकाकुल परिवार के
सदस्य भी अब यह बात अच्छे से मानते हैं कि,अपने देवलोक-गामी परिजनों के
प्रति नेत्रदान का कार्य ही एक सच्ची श्रद्धांजलि है ।
आई
बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान द्वारा नेत्रदान जागरूकता अभियान पूरे राजस्थान
में 20 वर्षों से किया जा रहा है कल इसी क्रम में जयपुर में ऑनलाइन
कार्यशाला का आयोजन किया गया, राजस्थान सरकार के पूर्व मुख्य सचिव स्व०
श्री मीठालाल जी मेहता द्वारा प्रारंभ किए गए इस आई बैंक के 20 वर्षों के
दौरान 40,000 से ज्यादा कॉर्निया एकत्र किए गए इन से 10500 लोगों को नई
रोशनी मिल सकी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)