आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 फ़रवरी 2022

**बड़ी धूम से मनाई ख्वाजा की छटी शरीफ फ़ैज़ानें जन्नतुल बक़ीअ में*

 

**बड़ी धूम से मनाई ख्वाजा की छटी शरीफ फ़ैज़ानें जन्नतुल बक़ीअ में*
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
आज 8 फरवरी बमुताबिक चांद की 6 रजबुलमुरजब को *फ़ैज़ानें जन्नतुल बक़ीअ में अल्हाज* *मोहम्मद मियाँ साहब की* सरपरस्ती में व हज़रत अल्लामा मौलाना रौनक़ अली अश्फाकी साहब की ज़ेरे सदारत में *बड़ी धूम धाम से ख्वाजा साहब की छठी शरीफ* से मनाई गई जिसमें शहर के मोअज़ज़्ज़ ओलमाये किराम, व शहर कोटा के मोअज़ज़्ज़ हज़रात ने शिरकत फरमाई, *इस मौके पर खुसूसी* *मेहमान के तौर पर* *एडवोकेट अख्तर खान* *अकेला,डॉक्टर जफर साहब* *प्रगति गुरूफ़,अंसारी समाज के* *चेयरमेंन आली जनाब* *लियाकत अंसारी साहब,सहारा गुरूफ़ के डायरेक्टर* , *जफर भाई* *ठेकेदार, अरशद अंसारी जी,* *जरगाम अंसारी,अनवर भाई* *अंसारी,हाजी अख़लाक़ , के तौर* *पर मदूउ किया ।* प्रोग्राम का आगाज तिलावते कलामुल्लाह से शुरू हुआ , बाद तिलावत के साहिल अत्तारी के द्वारा मनक़ब्ते ख्वाजा गरीब नवाज़, हाफ़िज़ मुस्तकीम साहब ने खूबसूरत अंदाज़ में मनकबत ख़्वाजा पड़ी, सबसे खूबसूरत अंदाज़ में हज़रत इक़बाल निज़ामी साहब ने नाते रसूल व मनक़ब्ते ख्वाजा पढ़ी जिसको लोगो ने खूब सराहा, मजमे ने भरप्रुर नारो के साथ आवाज बुलंद की।
*इस मौके पर खुसूसी मुक्र्रिरर* *हज़रत मुफ़्ती* *इख़्तेसासुद्दीन साहब ने सवानेह* *ख्वाजा पर रोशनी* *डाली, उनके बाद हज़रत* *अल्लामा मौलाना रौनक़ अली का पुर जोश बयान* *हुआ,,इस मुबिरक मौके पर शेर* के कई मोअज़ज़्ज़ _ओलमाए किराम ,हज़रत मौलाना इदरीस साहब, सूफ़ी ज़हीर साहब हज़रत हाफिज जावेद साहब, मोलाना इरफान साहब, मोलाना हसीबुर्रह्मान साहब, मौलाना गुलाम रब्बानी साहब, मौलाना अनीसुर्रहमान_ साहब,मौलाना कबीरुद्दीन साहब, मौलाना आवेस साहब,मौलाना क़री रियाज़ साहब,मौलाना मुफ़्ती अफ़सरुल क़ादरी साहब, मौलाना समीउल्लाह साहब, मोलाना मुमताज साहब, हाफिज मेहमूद साहब, मौलाना मुशर्रफ साहब,व मौलाना फैसल साहब, हाफिज रियासत साहब,अन्य कई ओलमा ने शिरकत कर बारगाहे ख्वाजा में नज़राना ए अक़ीदत पेश किया, इस मुबिरक मौके पर हाजी अनवर भाई स्टोन वालो ने ख्वाजा की छठी पर लंगर बनवाकर दस्तरख्वान पर बिठाकर लँगरे ख्वाजा से सेराब किया, परोगराम में शिरकत करने वाले हाजी अख़लाक़, जाकिर भाई खत्री, मंगू भाई खत्री, आरिफ भाई, अकील भाई, हाजी शरीफ पठान , हाजी हनीफ साहब,हाजी बशीर अहमद ,हाजी मास्टर असगर साहब,सप्पू भाई, खालिद हकीमी साहब, रईस भाई, डेनिश भारती, अबरार अहमद पी, टी, आई, साहब हाजी बशीर, हाजी लाल मोहम्मद, रुखसार पठान, सद्दाम मंसूरी, कांग्रेसी नेता शाहनवाज भाई, सलीम भाई कबानी,हाफिज तालिब,,व अन्य कई लोगो ने शिरकत की परोगराम का इख़्तेताम सलातो सलाम के साथ हुआ, इस मौके पे अल्हाज मोहम्मद मिया साहब ने सब लोगो के तशरीफ़ लाने पर दिल से शुक्रिया अदा किया, अल्लाह इस महफ़िल को कुबूल फरमाये आमीन,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...