चिकित्सक दामाद ने सम्पन्न कराया ससुर जी का नैत्रदान
बुधवार
को तलवंडी निवासी शहर के प्रमुख त्वचा विषेशज्ञ डॉ. अनिल कोठरी जी के ससुर
साहब श्रीमान हिम्मत सिंह जी मेहता का (79 वर्ष ) आकस्मिक निधन हो
गया,पिछले कुछ समय से वह कोटा ही डॉ कोठारी के पास रह रहे थे ।
उनके
निधन की सूचना शाइन इंडिया फाउंडेशन के सदस्यों को लगी तो उन्होंने निवास
पर जाकर मेहता साहब के नेत्रदान करवाने के लिए बात की, उन्होंने संस्था
सदस्यों से कहा कि, इससे अच्छा पुनीत कार्य अंतिम समय में कोई नहीं हो सकता
है,इसी भावना के साथ उन्होंने तुरंत ही अपने साले साहिब प्रशांत मेहता से
बात की, और नेत्रदान के लिए सहमति दे दी।
प्रशांत
जी ने कहा कि वह स्वयं नेत्रदान के कार्य से अनभिज्ञ थे,परंतु जैसे ही
जीजा जी ने मुझसे पिता जी के नेत्रदान के लिए सहमति ली,तो मुझे भी एहसास
हुआ कि,इससे बढ़िया पुण्य कार्य कोई नहीं हो सकता । शायद पिताजी कहीं और
रहते तो पता नहीं,यह पुण्य कार्य हो पाता या नहीं, पर कोटा में यह संभव हो
पाया ,यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है ।
श्री हिम्मत सिंह जी मेहता के नेत्रदान में भी लायन्स क्लब कोटा साउथ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा व सचिव अशोक जैन का भी सहयोग रहा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)