आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 फ़रवरी 2022

डॉ॰ बशीर बद्र

 

डॉ॰ बशीर बद्र
आज आप का 87वाँ जन्म दिन है।आप का जन्म आज के दिन15 फरवरी 1935 को फैज़ाबाद में हुआ था।वर्तमान में आप का निवास स्थान भोपाल है।
डॉ॰ बशीर बद्र को उर्दू का वह शायर माना जाता है जिसने कामयाबी की बुलन्दियों को फतेह कर बहुत लम्बी दूरी तक लोगों की दिलों की धड़कनों को अपनी शायरी में उतारा है। साहित्य और नाटक आकेदमी में किए गये योगदानो के लिए उन्हें १९९९ में पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। इनका पूरा नाम सैयद मोहम्मद बशीर है।
डॉ. बशीर बद्र 56 साल से हिन्दी और उर्दू में देश के सबसे मशहूर शायर हैं। दुनिया के दो दर्जन से ज्यादा मुल्कों में मुशायरे में शिरकत कर चुके हैं। बशीर बद्र आम आदमी के शायर हैं। ज़िंदगी की आम बातों को बेहद ख़ूबसूरती और सलीके से अपनी ग़ज़लों में कह जाना बशीर बद्र साहब की ख़ासियत है। उन्होंने उर्दू ग़ज़ल को एक नया लहजा दिया। यही वजह है कि उन्होंने श्रोता और पाठकों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनाई है।।
श्री बशीर बद्र साहब को जन्म दिन की
बहुत बहुत
बधाई
के साथ पेश है उनकी
लाज़बाब ग़ज़ल...
***************
सीने में आग ,आग में आहन भी चाहिए
रिमझिम बरसता बातों से सावन भी चाहिए
तलवार तोड़ने से तलाफ़ी कहाँ हुई
इन बुज़दिलों के हाथ में कंगन भी चाहिए
सीने में आफ़ताब सा इक दिल ज़ुरुर हो
हर घर में एक धुप का आँगन भी चाहिए
सूरज ख़ुद अपनी आग से सूरज है आजतक
इंसान के मिज़ाज में उलझन भी चाहिए
इस फ़ाहिशा ज़मी के लिए आसमाँ बनो
दुनिया समेट लेने के लिए दामन भी चाहिए
कोई फ़क़ीर हूँ जो कटोरा लिए लिए फिरूँ
खाने के साथ खाने के बर्तन भी चाहिए
यूँ ज़िन्दगी के सीने से आँचल न खिंचिए
सच्चाइयों में झूठ का कुछ फ़न भी चाहिए
बच्चों के साथ झाड़ियों में जुगनू ढूँढिये
दिल के मुआमलात में बचपन भी चाहिए
हम आदमी हैं या कोई बेहिस चटान हैं
दिल में किसी के नाम की धड़कन भी चाहिए
राहें रवायतों की अगर रौंदने चलूँ
सर पर मुझे बुज़ुर्गों का दामन भी चाहिए
बशीर बद्र

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...