तीसरे की बैठक में नेत्रदान से जुड़ी भ्रांतियों को किया दूर
2. श्रद्धांजलि सभा में नेत्रदान जागरूकता विषय पर कार्यशाला
बीते
दिनों झालावाड रोड,बाराँ स्थित श्री माणक चंद जी सोमानी का आकस्मिक निधन
हुआ,जिसके उपरांत उनकी बहू मीना सोमानी ने अपने घर के सभी सदस्यों से
नेत्रदान करवाने के लिए सहमति ली । सभी की सहमति मिलने के बाद कोटा से शाइन
इंडिया फाउंडेशन व ईबीएसआर,के बीबीजे चैप्टर के अध्यक्ष डॉ कुलवंत गौड़ ने
कोटा से आकर नेत्रदान संकलित किया ।
मीना
जी का पूरा परिवार नेत्रदान के प्रति जागरूक है,इनके पीहर से पहले भी तीन
नेत्रदान संपन्न हुए हैं,फिर भी मीना जी की इच्छा थी की, समाज और शहर के
लोगों को भी नेत्रदान के प्रति जागरूक किया जाए । इस उद्देश्य से उन्होंने
श्रद्धांजलि सभा में नेत्रदान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया ।
डॉ
कुलवंत गौड़ ने श्रद्धांजलि सभा में कोटा से आकर शहर व समाज के सभी गणमान्य
नागरिकों व सोमानी परिवार के सब रिश्तेदारों के बीच नेत्रदान से जुड़ी
जरूरी जानकारियों के बारे में बताया व नेत्रदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर
किया । डॉक्टर गौड़ ने बताया कि नेत्रदान की प्रक्रिया में सिर्फ कॉर्निया
लिया जाता है, पूरी आंख को नहीं और इस प्रक्रिया में इसी तरह का कोई रक्त
नहीं आता है,ना चेहरे पर कोई विकृति आती है ,श्रद्धांजलि सभा में नेत्रदान
जागरूकता पेम्पलेट का वितरण भी किया गया । श्रद्धांजली सभा में भारत विकास
परिषद,बारां शाखा व शाइन इंडिया फाउंडेशन की ओर से नैत्रदानी परिवार का
प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)