स्वायत्त शासन मंत्री ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण
पर्यटकों का आकर्षण केन्द्र बनेगा कोटा विकास कार्य समय पर पूरे कराये- स्वायत्त शासन मंत्री
कोटा । स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने रविवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोटा आने वाले दिनों में पर्यब्क नगरी के रूप में भी जाना जायेगा सभी विकास कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे कराये जायें।
स्वायत्त शासन मंत्री ने अदालत चौराहे एवं अम्बेडकर प्रतिमा स्थल के सौन्दर्यकरण कार्य का निरीक्षण कर सर्किल पर 1857 के शहीदों की याद में लगे हुए पडेस्टल को उंचा लगाने के निर्देश दिये जिससे दूर से दिखाई दे सके। आईलैण्ड के पास लगने वाली रैलिंग को हरे रंग में तैयार करने तथा अम्बेडकर प्रतिमा के चारों ओर फूटपाथ पर आकर्षक रैंिलंग लगाने के निर्देश दिये। स्टेशन रोड स्थित सुभाष लाईब्रेरी एवं शीतला माता मन्दिर के सौन्दर्यकरण कार्य का निरीक्षण कर उन्होंने मार्च माह तक लाईब्रेरी भवन के फसाड़ कार्य को पूरा कराने तथा राजस्थानी शैली में तैयार करने के निर्देश दिये जिससे रेल्वे स्टेशन आने वाले पर्यटकों को यहां की स्थापत्य की जानकारी हो सके। उन्होंने शीतला माता मन्दिर परिसर में भी राजस्थानी शैली की छतरियां तैयार करने तथा फूटपाथ पर आकर्षक कैक्टस के पौधे लगाने के निर्देश दिये।
स्वायत्त शासन मंत्री ने जयपुर के अलबर्ट हॉल की तर्ज पर कॉलेज भवन के सौन्दर्यकरण कार्य का निरीक्षण किया जिसमें फूटपाथ एवं अंटाघर से रेल्वे स्टेशन तक डिवाइडर के कार्य में देरी मिलने पर यूआईटी सचिव को संवेदक के खिलाफ 20 लाख रूपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने ट्रैफिक लाइट फ्री शहर बनाने के लिए कोटड़ी चौराहे पर निर्माण किये जा रहे हैं ग्रेड सपरेटर के कार्य का निरीक्षण के समय कार्य में देरी पर नाराजगी व्यक्त की तथा आम नागरिकों के आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखते हुए 6 माह में कार्य पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने एरोडम सर्किल पर पर अंडरपास के सौन्दर्यकरण कार्य मार्च तक पूरा करने तथा लोकतन्त्र के प्रतीक 2 टावर निर्माण कार्य को 20 मार्च तक तथा तीसरे टावर का निर्माण 15 अप्रेल तक पूरा कराने, घोडे, बारात एवं छतरियों की स्थापना के कार्य को पूर्ण गति से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने घोडेवाला सर्किल पर प्रत्येक मंजिल पर डिजाइन अनुसार घोडों व शेर की प्रतिमाओं की स्थापना समय पर करने के निर्देश दिये।
स्वायत्त शासन मंत्री ने गुमानपुरा इंदिरा गांधी फ्लाईओवर और ऐतिहासिक दरवाजों के चल रहे सौन्दर्यकरण के कार्याे का निरीक्षण किया जहां दरवाजों में लगाये गये लकडी के दरवाजों में भी राजस्थानी शैली की नक्कासी को उभारने तथा दरवाजों एवं परकोटे के मूल स्वरूप को बरकरार रखते रंग-रोगन कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सूरजपोज दरवाजे के सामने फूलमाला बेचने वाले लोगों को गेट के बाहर मन्दिर के सौन्दर्यकरण के बाद शेष बची जगह पर बैठने के लिए स्थान विकसित करने का प्लान तैयार करने के लिए नगर विकास न्यास के अधिकारियों को निर्देश दिये। जिससे आवागमत सुगम हो सके तथा पर्यटक एतिहासिक स्वरूप को निहार सकें। इस दौरान महापौर दक्षिण राजीव अग्रवाल, उत्तर मंजू मेहरा, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, कलक्टर हरिमोहन मीणा, नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीणा, सचिव राजेश जोशी सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)