आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 फ़रवरी 2022

*भाजपा जिला महिला अध्यक्ष व प्रवक्ता ने विवाह वर्षगाँठ पर लिया नेत्रदान संकल्प*

विवाह वर्षगाँठ पर नेत्रदान संकल्प*


*भाजपा जिला महिला अध्यक्ष व प्रवक्ता ने विवाह वर्षगाँठ पर लिया नेत्रदान संकल्प*

कोटा संभाग में विवाह वर्षगाँठ जैसे शुभ अवसरों पर नेत्रदान संकल्प लेने का कार्य बूँदी में सबसे ज्यादा ज़ोर पकड़ रहा है। शहर वासी नेत्रदान से जुड़ी सारी जानकारी शाइन इंडिया फाउंडेशन संस्था से जुड़े लोगों से लेते है,जरूरी जानकारी प्राप्त कर संतुष्ट हो जाते है,उसके उपरांत स्वयं तो नेत्रदान का संकल्प करते ही है,साथ ही कुछ और लोगों को भी नेत्रदान संकल्प करने के लिये प्रेरित करते है ।
इसी क्रम में आज गुरुनानक कॉलोनी,बूँदी निवासी निर्मल और नूपुर मालव ने विवाह की 17वीं वर्षगाँठ पर नेत्रदान का संकल्प लिया । सादा जीवन,उच्च विचार वाले दोनों पति-पत्नि काम के साथ साथ सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए है ।
निर्मल व नूपुर दोनों ही राजनीतिक परिप्रेक्ष्य से जुड़े हुए है, संभव है,उनके नेत्रदान संकल्प से शहर के काफ़ी लोगों में जागृति आयेगी ।
अपने बेटे, बहू को नेत्रदान का फॉर्म भरते देख, माँ जगन्नाथी व पिता रामस्वरूप जी को बेहद खुशी मिली । 
निर्मल जी,नेत्रदान से सम्बंधित अधिक से अधिक जानकारी स्वयं व परिवार वालों को देना चाहते थे, इस कारण से उन्होंने संस्था से जुड़े बूँदी के इदरीस बोहरा से सम्पर्क किया। नेत्रदान से सम्बंधित सटीक जानकारी मिलने के बाद पूरे परिवार ने नेत्रदान का संकल्प-पत्र भर कर बोहरा जी को सौंपा । नूपुर जी ने अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र भरते हुए कहा कि मृत्यु के बाद भी हम यदि किसी को जीवन दे सकते हैं,या किसी दृष्टिहीन को रौशनी दे सकतें हैं,तो इससे ज्यादा अच्छा कार्य कुछ नहीं हो सकता। 
नेत्रदान संकल्प के उपरांत संस्था के ज्योति मित्र इदरीश बोहरा ने नूपुर जी और निर्मल जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...