कोरोना महामारी दिशा निर्देशों के तहत,, महामारी सतर्क सावधान जन अनुशासन दिशा निर्देश ,, की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित कर , कोटा के विज्ञाननगर थाना क्षेत्र सहित पुरे क्षेत्र में , समझाइश के साथ सख्ती बरत कर , गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित की जायेगी , इसके लिए , कोरोना गाइडलाइन की पालना के प्रति लोगों को स्वानुशासित होकर , आने वाली महामारी के खतरे से खुद को बचाना है , और आस पड़ोस के लोगों को भी बचाना होगा ,, कोटा विज्ञाननगर थाना क्षेत्र में आज ,उप अधीक्षक पुलिस कोटा संजय सिंह चम्पावत की अध्यक्षता में आयोजित विज्ञाननगर थानाक्षेत्र की सी एल जी मीटिंग में , महामारी से बचाव के लिए जन जागरण कार्य्रकम और जन अनुशासन व्यवस्थाओं पर विस्तृत रूप से विचार किया गया , बैठक में , मंदिर , मस्जिद के पदाधिकारीगण ने भी , इस मामले में एहतियाती क़दमों को अनुशासित तरीके से क्रियान्वित करने का वचन दिया , बैठक में संजय सिंह उप अधीक्षक ने , कोरोना नियंत्रण सावधान जन अनुशासन दिशा निर्देशों के बारे में बताते हुए कहा के , महामारी का तीसरा संक्रमण दौर हम सभी के लिए कठिन परीक्षा का समय है , ऐसे में हमे सब को स्वानुशासित होकर , एक जुट , एक दूसरे के मददगार बनकर , इस आने वाले खतरे से निपटना है , बैठक में , सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क लगाने की अनिवार्यता , सेनेटाइज़ेशन ,व्यापारिक प्रतिष्ठानों के खुलने , बंद होने की स्वेच्छिक पाबंदी पर भी ज़ोर दिया , ,कार्यवाहक थानाधिकार रशीद खान ने बताया के सभी होटलों , व्यापरिक प्रतिष्ठानों को इस मामले , में लिखित रूप से नोटिस देकर , पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है , उन्होंने कहा के आम लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा ,, और गाइड लाइन के पालना करना , पुलिस के प्राथमिक ज़िम्मेदारी है ,अगर समझाइश और चेतावनी के बाद भी , व्यापरिक प्रतिष्ठान के संचालक , और आम लोग नहीं माने तो मजबूरी में , क़ानूनी प्रावधान के तहत चालान करना होगा , इससे बचने के लिए , खुद और आस पड़ोस के लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए ,, सभी लोग गाइड लाइन की पालना करें , आस पास के ;लोगों में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाये , सावधानी बरतें , और टीकाकरण पर खास तोर पर ध्यान देकर ,, टीकाकरण सुनिश्चित करें , अभी सावधानी , सतर्कता और कोरोना गाईड लाइन की पालना ही बचाव है , ,, उपाधीक्षक संजय सिंह ने,कोरोना गाइड लाइन पालना और क़ानून व्यवस्था मामले में , उनके अपने पुराने अनुभव , दोसा बांदीकुई , उदयपुर के अनुभव सांझा किये ,, सी एल जी बैठक में, सभी ने , कुछ घरों के बाहर अनावश्यक रूप से कई वर्षों से पढ़े कंडम वाहन जो कचरा बने हुए है , और आपराधिक गतिविधियों के केंद्र है , साइबर ठगी , साइबर अपराध , होटलों में एक एक घंटे के लिए , लड़के लड़कियों के ठहर कर व्यभिचार के मामलों पर भी चर्चा की ,, साइबर क्राइम के बारे में , उप अधीक्षक संजय सिंह ने , कठोर कार्यवाही संबंधित आश्वासन दिया जबकि ऐसे साइबर ठगी के शिकार लोगों से आग्रह किया की सभी अपने मोबाइल नंबर में 155260 साइबर हेल्पलाइन नंबर सेव करके रखें किसी के साथ भी ठगी होने ,पर तात्कालिक इस नंबर पर सुचना ,दें ताकि , ठगी की गयी राशि होल्ड हो जाए और फिर उक्त राशि वापस से मिल सके ,, संजय सिंह ,ने सभी को आश्वस्त किया के विज्ञाननगर थानाक्षेत्र सहित उनके अधिकार क्षेत्र के उद्योग नगर ,, , विज्ञानगर , बोरखेड़ा , क्षेत्रों में किसी भी तरह के अपराधों नियंत्रण मामले में सभी सकारात्मक सुझावों का स्वागत रहेगा , ,जबकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशानिर्देशानुसार ,, तत्काल मुक़दमा , दर्ज ,, निष्पक्ष अनुसंधान और आपरधिक लोगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही के सभी तरह के सफलतम प्रयास होंगे , उन्होंने कहा , पुलिस आम जनता के साथ फ्रेंडली रहकर ,, आपराधिक लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही चाहती है , इसके लिए सभी पुलिस थानाधिकारी संकल्पबद्ध है ,, बैठक में , विख्यात राष्ट्रिय शायर चाँद शेरी ,,ने , राष्ट्रिय एकता , क़ौमी एकता को लेकर ,, अपना काव्यपाठ भी किया , जिसका सभी ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उत्साहवर्धन किया ,, बैठक की अध्यक्षता उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत ने की , जबकि कार्यवाहक थानाधिकारी अब्दुल रशीद खान ने बैठक का संचालन किया , ,बैठक में एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,, ईश्वर गंभीर ,, आसिफ मिर्ज़ा ,, चाँद शेरी , एडवोकेट ममता शर्मा ,, महिपाल सिंह , एडवोकेट प्रतिभा दीक्षित , राकेश माखीजा , विकास जैन ,, हरपाल सिंह राणा , जगदीश अरविन्द , कमलकुमार , जावेद खान सनराइज़ ,सहित दो दर्जन सदस्य मौजूद थे ,, सभी ने , नवनियुक्त उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत का स्वागत करते हुए , क़ानून व्यवस्था नियंत्रण में हर तरह की मदद का आश्वासन दिए ,,
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
09 जनवरी 2022
कोरोना महामारी दिशा निर्देशों के तहत,, महामारी सतर्क सावधान जन अनुशासन दिशा निर्देश ,, की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित कर , कोटा के विज्ञाननगर थाना क्षेत्र सहित पुरे क्षेत्र में , समझाइश के साथ सख्ती बरत कर , गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित की जायेगी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)