कोटा में ज्वैलर्स एसोसिएशन का गठन,
विनोद जैन सर्राफ अध्यक्ष और ओम जैन सर्राफ सचिव मनोनीत हुए
कोटा । कोटा में ज्वैलर्स एसोसिएशन का गठन किया गया जिसमें विनोद जैन सर आपको अध्यक्ष एवं आमजन सर्राफ को सचिव नियुक्त किया गया।
ज्वैलर्स एसोसिएशन के सचिव ओम जैन सर्राफ ने बताया की ज्वेलरी व्यापार में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु एक उचित प्लेटफार्म बनाने हेतु शॉपिंग सेंटर,गुमानपुरा, नयापुरा,बजरंग नगर, तलवंडी,महावीर नगर, एवं कोटा के अन्य क्षेत्रों के शोरूम ज्वेलर्स व्यापारियों की एसोसिएशन का गठन किया गया !!
एक फॉर्म हाउस में सभी ज्वेलर्स व्यापारियों की हुई,मीटिंग के दौरान ज्वेलर्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी घोषणा हुई जिसमें सर्वसम्मति से श्री विनोद जैन सर्राफ (आरवी ज्वेलर्स)अध्यक्ष बनाए गए एवं श्री ओम जैन सर्राफ (अग्रवाल डायमंड एंड ज्वेलर्स) को सचिव बनाया गया !!
अन्य कार्यकारिणी में श्री पंकज सोनी जोहरी (जोहरी जेम्स प्राइवेट लिमिटेड) को उपाध्यक्ष श्री गौरव शर्मा (नारायणम ज्वेलर्स) को कोषाध्यक्ष श्री राहुल न्याति (औरनेट ज्वैल्स)को उपसचिव और 7कार्यकारिणी सदस्यों में माधुरी जैन सर्राफ (अग्रवाल डायमंड) अंकिता खंडेलवाल, अभिमन्यु सर्राफ( सर्राफ ज्वैल्स) कपिल सोनी (हीरा ज्वेलर्स) अंकित जैन(पारस ज्वैल्स) विपिन जैन (कोटा ज्वेलर्स) मोनू आर्य (शुभ लक्ष्मी ज्वेलर्स) बनाए गए,. !!
ज्वेलर्स एसोसिएशन के मनोनीत किए गए सचिव ओम जैन सर्राफ ने आगे बताया कि एसोसिएशन को शीघ्र ही पंजीकृत कराया जाएगा!!
आज शहर के बीआईएस हॉलमार्क लाइसेंस धारक ज्वेलर्स शोरूम की संस्था को बनाने का उद्देश्य है कोटा एवं हाडोती के ग्राहकों के लिए
*एक भाव एक दाम* भावो की भ्रामक स्थिति को दूर करना जेवर खरीद बिक्री के मानकों का तय करना सोने चांदी के भाव की एप्लीकेशन बनाना ग्राहक ओर ज्वेलर्स के बीच विश्वास को बढ़ाने के लिये कई प्रयास किये जायेंगे|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)