.दोस्तों ...यह मुस्कुराता चेहरा रईस खान पूर्व उप प्रधान सुल्तानपुर पंचायत समिति , पूर्व सरपंच सीमलिया ,, सदस्य पंचायत समिति गढ़ेपान सुल्तानपुर कोटा का है आज उनकी सालगिरह पर उन्हें कामयाबी , सह्तयाबी , खुशियों के साथ उम्रदराज़ी की बेशुमार दुआएं , बधाई , मुबारकबाद ,,दोस्तों ...रईस खान का यह मुस्कुराता चेहरा समाजसेवा कार्यों और गरीब ...शोषित ...उत्पीड़ित लोगों का बेहिसाब मददगार और मसीहा बनकर काम करता है , यही वजह है के कुछ ज़ालिम और बदमाश लोग जान के दुश्मन तक बन गए थे , लेकिन कहावत है ना , मर गए , मारने वाले , जिसे अल्लाह रखे उसे कौन चखे और यही हुआ भी , जो शख्स मुकेश योगी सुपारी लेकर , इनके समाज सेवा कार्यों ,गरीबों की मदद से नाराज़ होकर इनकी हत्या की साज़िश में शामिल हुआ , फायरिंग की , फिर पीछा किया , वोह शख्स पहले जेल सलाखों में गया , फिर जेल में ही बीमारी के कारण उसकी मृत्यु हो गयी , अल्लाह का शुक्र है , ऐसे दुश्मनों के हर तरह के हमले रईस खान के खिलाफ बे असर साबित हुए है , हर लम्हा लोगों की दुआओं की वजह से रईस खान पर अल्लाह का करम रहा है , अल्लाह ने उनकी हिफाज़त की है ,,यूँ तो भाई ......रईस खान को सभी जानते है ,,,, यह निर्भीक होकर अपना काम करते है ...अपनी बात कहते है और निष्पक्ष होकर सभी की मदद करते है इसीलिए पिछले दिनों एक हिस्ट्रीशीटर मुकेश योगी और साथियों ने इनके ऊपर सिमलिया थाना क्षेत्र में देसी कट्टे से इन्हे जान से मारने की गरज़ से टारगेट लगाकर गोली दागी ...खुदा का शुक्र रहा के रईस खान बाल बाल बच गए .........रईस खान यारों के यार है और अपने कार्यकर्ताओें के लिए जान देने और जान लेने के लिए तय्यार रहते है ,,रईस खान रोडवेज सेवा में थे लेकिन जनता के लिए इनके संघर्ष की नीति ने इन्हे नौकरी छोड़ कर सियासत में उतरने को मजबूर किया ,,रईस खान कोटा की सीमलिया पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़े और भारी वोटों से जीत हांसिल कर लोगों के दिल दिमाग के हीरो बन गए , ,,रईस खान ने सीमलिया इलाक़े में पर्यावरण संरक्षण के लिए उद्योगपतियों से संघर्ष किया ,,गढ़े पान उद्योग को इनके सरपंच रहते इन्होने पानी और हवा में प्रदूषण का ज़हर नहीं घोलने दिया .. हद यह रही के उद्योग द्वारा पंचायत की मिटटी चोरी करने पर इनके खिलाफ मिटटी चोरी का मुक़दमा इन्होने दर्ज करवाकर उद्योग जगत की चोरबाज़ारी के खिलाफ एक मज़बूत जनप्रतििनिधि होने का पुख्ता सुबूत दिया गढ़ेपान क्षेत्र की रुग्घी नाले में , प्रदूषण से मरने वाली मछलियों , गोडावण सेंचुरी की असुरक्षा सहित कई मामले इन्होने उठाये जबकि खाद की आपूर्ति में स्थानीय ग्रामीणों की लापरवाही पर इन्होने कई बार लताड़ पिलाई है , अभी फिर रईस खान को , मीणा समाज के बाहुल्य क्षेत्र से , टिकिट मिला , इन्होने फिर अपने चहेतों के बल पर संघर्ष किया ,, इनकी हार जीत पर लाखों की शर्तें लगीं ,, नतीजा फिर कड़े संघर्ष के बाद इनके पक्ष में रहा , यह फिर सुल्तानपुर पंचायत समिति के गढ़ेपान वार्ड से डाइरेक्टर सदस्य निर्वाचित हुए , फिर उप प्रधान का टिकिट मिला , लेकिन बहुमत बहुत कम होने से , यह निर्वाचित नहीं हो पाए , रईस खान ने गढ़ेपान सहित आस पास के सभी लोगों को आगाह कर दिया है के उनके क्षेत्र के कृषकों , या आम जनता को ज़रा भी परेशानी हुई तो फिर किसी की खेर नहीं , आर पार की लड़ाई होगी , ,,अपने इलाक़े में लोकप्रिय रईस खान आज भी .स्थानीय लोगों की आँख का तारा बने है ,,रईस खान सुल्तानपुर पंचायत समिति के डाइरेक्टर बने फिर विकट परिस्थितियों और भाजपा के बहुमत के बाद भी कांग्रेस के टिकिट से भाजपा सदस्यों के वोट हांसिल कर उप प्रधान निर्वाचित हुए ,, अपने इलाक़े में ,,पानी ,,बिजली ,,खाद ,,सुरक्षा ,,क़ानून व्यवस्था ,,नए निर्माण को लेकर रईस खान चिंतित रहे और प्रशासन से मिलकर लाखो के विकास कार्य अपने इलाक़े में इन्होें करवाकर लोगों को सुख सुविधाये दी है ,,, हंसमुख स्वभाव के रईस खान सहज ,,सरल है लेकिन ऐसे नौकरशाह जो जंतविरोधी हरकतों में लगे है उनके खिलाफ यह सख्त है ,,रईस खान ऐसे नौकरशाहों के पहले प्यार से समझाते है फिर भी ऐसे नौकरशाह अगर जनता का खून चूसते नज़र आते है तो सरे राह उनका कला मुंह करना ,,उन्हें उलटा कुवे में लटकाना भी इन्हे आता है ,,,,रईस खान कांग्रेस के समर्पित सक्रिय कार्यकर्ता है यह देहात कांग्रेस में पदाधिकारी है ,,पूर्व मत्री भरतसिंघ के खेमे के ऐसे मज़बूत स्तम्भ है जिसके इशारे पर हज़ारो हज़ार का जमघट कुछ मिनटों में ही लग जाना मामूली सी बात है ,,रईस खान दिन हो चाहे रात हो अपने इलाक़े के लोगों की शिक्षा ,,चिकित्सा ,,रोज़गार ,,शोषण ,,उत्पीड़न की समस्या के समाधान के लिए सदेव तैयार रहते है इसीलिए गांव के इलाक़ो में आज भी रईस खान की जय जय कार है ,,,रईस खान देहात कांग्रेस में महासचिव भी है , अल्पसंख्यक विभाग में कोटा संभाग के उपाध्यक्ष भी रहे है , सरकारी समितियों में विभिन्न पदों पर रहने के साथ , कांग्रेस के हर संघर्ष के साथी रहे है , यह शांति कुमार धारीवाल के भी काफी नज़दीकी रहे है , और ग्रामीण क्षेत्र के होने से वर्तमान में पूर्व मंत्री भरत सिंह के निर्वाचन क्षेत्र से जुड़े है , ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोटा आगमन पर , पोलाई कला गाँव में , मेरे साथ शामिल होकर , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ज़बरदस्त स्वागत से अशोक गहलोत भी अभिभूत थे , रईस खान को उनकी सालगिराह पर एक बार फिर मुबारकबाद बधाई ,,,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)