ख्वाजा गरीब नवाज़ का कोई रंग नहीं , इंसानियत उनका पैगाम था , सभी रंगों में रंगकर , सभी धर्मवासियों के लिए वोह इंसाफ का परचम बुलंद करते रहे , , मौलाना फ़ज़्ले हक़ ,,
वली ऐ हिन्द , सुलतान ऐ हिन्द , ख्वाजा गरीब नवाज़ , देश भर में क़ौमी एकता , खिदमत ऐ ख़ल्क़ के ईमानदाराना पैगाम के साथ , भारत में आये और , एक फ़क़ीरी अंदाज़ में उन्होंने इंसानियत की अलम्बरदारी कर , अमन , सुकून का परचम पुरे देश में लहराया , उसी वली ऐ हिन्द के 810 वे उर्स के पूर्व जश्ने गरीब नवाज़ के मौके पर खुदा हमारी दुआएं क़ुबूल करे , हमारे मुल्क , पूरी दुनिया को , इस कोरोना महामारी से महफूज़ कर, अमन , सुकुन , इन्साफ, इंसानियत क़ायम रखे , , शनिवार को यहां कोटा स्थित दारुल उलूम मदरसा अता ऐ रसूल के सरपरस्त , राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमेन , अल्हाज मौलाना फ़ज़्ले हक़ की क़यादत में दुआ पेश की गयी ,, जश्ने गरीब नवाज़ के आयोजक साहिल मिर्ज़ा ,, अध्यक्ष मोहम्मद अतीक द्वारा आयोजित सूफियाना दुआ ऐ हिफाज़त कोरोना कार्यक्रम में बोलते हुए ,, मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने कहा ,, ख्वाजा गरीब नवाज़ ,, भारत में , एक सूफियाना जज़्बे के साथ फ़क़ीरी अंदाज़ में आये , उन्होने अपने अख़लाक़ , के ज़रिये लोगों को अपना बनाया और , आज उनकी खुश अख़लाक़ी ,मुल्क के हर शख्स का हमदर्द बने रहने की सिफ़्त की बदोलत ही अल्लाह ने उन्हें रूहानियत के साथ , वली ऐ हिन्द का दर्जा दिलवाया ,, मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने कहा , के ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती ,किसी एक धर्म मज़हब के नहीं , इंसानियत उनका पैगाम , इंसाफ उनका काम ,, अमन सुकून का परचम उनका हिंदुस्तान है , यही वजह के आज , पीर , फ़क़ीर , अमीर , क्रिकेटर , एक्टर , मंत्री , मुख्यमंत्री , प्रधानमंत्री सहित हर शख्स का सर उनके लिए आदर से झुकता है ,और वोह सभी की मुराद भी पूरी करने के लिए दुआयें करते है , , मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने ख्वाजा गरीब नवाज़ के सूफियाना इन्साफ के कुछ संस्मरणों के ज़रिये उनकी इंसाफ परस्ती पर रौशनी डालते हुए कहा , के खवाजा गरीब नवाज़ , से हज़ारों की गिनती में लोग मिलने आते थे , अलग अलग धर्म मज़हब के लोग थे ,,एक दिन एकांत में , किसी ने ख्वाजा गरीब नवाज़ से कहा के कुछ लोग है , जो गेरुए वस्त्रधारी है , वोह आपके पास आना चाहते है , लेकिन वोह दूसरे धर्म के दूसरे धर्म के रंगदार होने से , यहां आने में हिचक रहे है , दूसरे दिन, सूफी ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती ने , सेफ्रोन , गेरुआ रंग अपनाया और उन्होंने खुद ने उस रंग को लिबास कर लिया , यह देख रंग के ज़रिए , धर्म के ज़रिये सूफी ,संतों में फ़र्क़ करने वाले लोग भौचक्के थे ,और वोह सूफी ख्वाजा गरीब नवाज़ के यहां नतमस्तक थे , ख्वाजा गरीब नवाज़ के लिए रंग , धर्म कोई अहमियत नहीं रहा, इंसाफ , इंसानियत ,अमन ,सुकून का पैगाम ही , उनकी प्रार्थमिकता रही ,, ख्वाजा गरीब नवाज़ के यहां अल्तमश ,,मशक के ज़रिये , पानी पिलाने की खिदमात देता था , एक दिन अल्तमश ने ख्वाजा गरीब नवाज़ से , उसे बादशाह बनाने की दुआ करने के लिए कहा , तो ख्वाजा गरीब नवाज़ ने , कह दिया ,, जा तुझे दिल्ली का ताज मिलेगा , कुछ दिनों ,बाद अल्तमश दिल्ली का बादशाह था , उसने ख्वाजा साहब को साथ लेजाने की ज़िद की लेकिन गरीब नवाज़ ने इंकार कर दिया ,, कुछ दिनों बाद लगातार टेक्स से तंग आकर कुछ ब्राह्मण , बनिये , व्यापारियों ने ख्वाजा गरीब नवाज़ के पास आकर , अल्तमश से इस तरह का टेक्स कम करवाने , हटवाने की गुज़ारिश की , ख्वाजा गरीब नवाज़ उठे , और तपती धुप , तेज़ गर्मी में, भूखे प्यासे , उन ब्राह्मण , बनिये महाजन व्यापारीयों के साथ , दिल्ली के सफर को निकल पढ़े , हफ्तों के सफर में , पैरों में छाले थे ,लेकिन वोह रुके नहीं , अल्तमश को जब पता चला तो वोह खुद उनकी ताज़ीम स्वागत को आया , अल्तमश ने कहा हुज़ूर , आप मुझे याद कर लेते , में खुद हाज़िर हो जाता , तब , ख्वाजा गरीब नवाज़ ने कहा , में इनके काम से आया हूँ , यह टेक्स खत्म करो, फिर अल्तमश ने कहा , यह तो आप खत लिख देते तब भी हो जाता , तब उन्होंने कहां , यह काम इन लोगों का था इसीलिए मुझे इनके साथ आना पढ़ा , अब काम हो गया तसल्ली हो गयी ,, वोह सभी लोग जो अलग अलग धर्म के थे , ख्वाजा गरीब नवाज़ का , बिना किसी मज़हबी भेदभाव के इंसाफ के इस मंज़र को देखकर , उनके सामने नतमस्तक थे , मौलाना फज़्ले हक़ ने कहा के एक जादूगर जयचंद जो सभी को परेशान करता था , उसके जादू के दम पर जब उनके सामने उड़ता हुआ आया और उन्हें चुनौती देने लगा , तो उन्होंने मुस्कुरा कर नीचे अपने पैरों की जूतियों की तरफ देखा , और जूतियों ने खुद जादूगर की जादूगरी पीट पीट कर निकाल दी , उसका अहंकार चूर चूर था , वोह ख्वाजा गरीब नवाज़ के क़दमों में था , उनकी सीख थी , ताक़त , रुपया दिखाने के लिए नहीं, एक दूसरे की मदद करने , और इंसाफ , अमन , सुकुन का पाठ सिखाने के लिए है , इस मौके पर ,, दो सेशन हुए पहले सेशन में सूफियाना कलाम पेश हुए , हम्द , नात , पेश हुए , सूफियाना तक़रीर हुई ,, दूसरे सेशन में , ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह अजमेर शरीफ कमेटी के चेयरमेन , हाजी अमीन पठान का इस्तेक़बाल किया गया ,,इस मौके पर , एडवोकेट अख्तर खान अकेला , तबरेज़ पठान , गफ्फार मिर्ज़ा , ज़फर भाई ठेकेदार , मुफ्ती कोनेन साहब , शरीफ साहब , शाहिद मुल्तानी , इनायत पठान , शहज़ाद मज़हर , हशरू पठान , हमीद गौड़ सहित , आलिम , मस्जिद कमेटियों के सदर , मदरसा कमेटियों के सदर भी मौजूद थे , दारुल उलूम , मदरसा अता ऐ रसूल में ख्वाजा गरीब नवाज़ के उर्स के पूर्व हर साल सूफियाना कार्यक्रम ,, मौलाना फजले हक़ साहब की सरपरस्ती में , आयोजित होते रहे है, , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
23 जनवरी 2022
ख्वाजा गरीब नवाज़ का कोई रंग नहीं , इंसानियत उनका पैगाम था , सभी रंगों में रंगकर , सभी धर्मवासियों के लिए वोह इंसाफ का परचम बुलंद करते रहे , , मौलाना फ़ज़्ले हक़ ,,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)