आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 जनवरी 2022

मां के कहने पर बेटी ने जन्म दिवस पर लिया नेत्रदान संकल्प*

 मां के कहने पर बेटी ने जन्म दिवस पर लिया नेत्रदान संकल्प*


जन्मदिन,वैवाहिक वर्षगाँठ व शुभ-अवसरों पर नैत्रदान संकल्प लेना,अब शहर में काफ़ी चर्चा में है । शाइन इंडिया फाउंडेशन के अनवरत जागरूकता अभियान के कारण अब युवा स्वयं आगे आकर नेत्रदान अंगदान और देहदान के कार्यों में रुचि लेने लगे हैं । 

शहरों के साथ-साथ अब ग्रामीण परिवेश में रहने वाले परिवारों की भी सोच नैत्रदान अंगदान देहदान के प्रति सकारात्मक होने लगी है । इसी क्रम में आज बड़ा नयागांव,बूंदी जिले की निवासी नवनीत कौर का 24 वां जन्मदिवस था,माता पिता ने अपनी और से तो नवनीत को जन्मदिवस का तोहफा दिया ही सही,परंतु नवनीत की माँ बलजीत कौर ने कहा की " हम जीवित रहते तो अपने दोनों हाथों से जो भी होगा वह दान पुण्य करेंगे ही सही परंतु मृत्यु के बाद नेत्रदान जैसा पुण्य कार्य भी संपन्न हो इसलिए आज इस जन्म दिवस के अवसर पर नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए " ।

नवनीत ने अपनी माँ की बातों से प्रेरित होकर,तुरंत ही शाइन इंडिया फाउंडेशन की बूंदी शाखा के ज्योति मित्र इदरीस बोहरा से संपर्क किया और अपना नेत्रदान का संकल्प पत्र माता-पिता की उपस्थिति में भरा ।

पिता सुखदेव सिंह जी ने भी कहा कि नवनीत के नेत्रदान संकल्प से हमको भी काफ़ी प्रेरणा मिली है,आने वाले शुभ अवसर पर मैं भी पत्नी के साथ नेत्रदान का संकल्प पत्र जरूर भरूंगा । 

संकल्प पत्र भरने के उपरांत इदरीस बोहरा जी ने हम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,नवनीत भी संकल्प पत्र भरकर काफी खुश हैं और उन्होंने तुरंत ही सभी सोशल मीडिया पर अपना प्रशस्ति पत्र व नेत्रदान जागरूकता की अपील करता वीडियो संदेश भेजा । उन्होंने सभी दोस्तों से अपील की नेत्रदान की पुनीत कार्य को जन-जन तक पहुंचायें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...