तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपस्त ,, कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने उर्दू के पद बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनुशंसा की थी , जबकि तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के समर्थक रहे , कोटा के केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल को भी आज उन्होंने , ज़रिये पत्र इस मामले में , पद बढ़ाने को लेकर कहा था , ,शान्ति कुमार धारीवाल ने इस मामले में तुरतं उक्त पत्र को माननीय मुख्यमंत्री के यहां रेफर कर दिया था , खुदा का शुक्र है , के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज उर्दू भाषा के लेवल 10 के 541 और लेवल 11 के 58 पद आवंटित कर दिए है , कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद के ज़रिये तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान इस मामले में लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , और शान्ति कुमार धारीवाल के सम्पर्क में रही है , , उर्दू विषय के उक्त पदों की वृद्धि पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार ,, अभी उम्मीद है के बकाया वाजिब मांगे जिसमे एक हज़ार पदों के सृजन का वायदा है , पैराटीचर्स के मानदेय वृद्धि , उनको प्रबोधक बनाने , उर्दू निदेशालय खोलने , उर्दू शिक्षा अधिकारी नियुक्त करने सहित , उर्दू भाषा को पुनर्जीवित करने के लिए जो भी पुरानी ज़्यादतियां है उन्हें खत्म कर , इन्साफ मिलेगा , इसके लिए आगामी बजट में घोषणाओं की पूरी उम्मीद है , कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद की तरफ से रीट अभ्यर्थियों के साथ , आज तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के प्रदेश पदाधिकारी एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने ज्ञापन सौंपा था ,, तात्कालिक रूप से , संज्ञान लेकर , इस मामले में , की गयी सकारात्मक घोषणा और प्रयास मामले में , कोटा के शांति कुमार धारीवाल , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार , और भविष्य में शीघ्र बकाया सभी ज़रूरी ऐलानात जल्दी होंगे , इसकी उम्मीद है ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
24 जनवरी 2022
तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपस्त
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)