आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

24 जनवरी 2022

तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपस्त

 तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के सरपस्त ,, कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद ने उर्दू के पद बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनुशंसा की थी , जबकि तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के समर्थक रहे , कोटा के केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल को भी आज उन्होंने , ज़रिये पत्र इस मामले में , पद बढ़ाने को लेकर कहा था , ,शान्ति कुमार धारीवाल ने इस मामले में तुरतं उक्त पत्र को माननीय मुख्यमंत्री के यहां रेफर कर दिया था , खुदा का शुक्र है , के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज उर्दू भाषा के लेवल 10 के 541 और लेवल 11 के 58 पद आवंटित कर दिए है ,  कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद के ज़रिये तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान इस मामले में लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , और  शान्ति कुमार धारीवाल के सम्पर्क में  रही है , , उर्दू विषय के उक्त पदों की वृद्धि पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार ,, अभी उम्मीद है के बकाया वाजिब मांगे जिसमे एक हज़ार पदों के सृजन का वायदा है , पैराटीचर्स के मानदेय वृद्धि , उनको प्रबोधक बनाने , उर्दू निदेशालय खोलने , उर्दू शिक्षा अधिकारी नियुक्त करने सहित , उर्दू भाषा को पुनर्जीवित करने के लिए जो भी पुरानी ज़्यादतियां है उन्हें खत्म कर , इन्साफ मिलेगा , इसके लिए आगामी बजट में घोषणाओं की पूरी उम्मीद है , कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद की तरफ से रीट अभ्यर्थियों के साथ , आज तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के प्रदेश पदाधिकारी एडवोकेट अख्तर खान अकेला ने ज्ञापन सौंपा था ,, तात्कालिक रूप से , संज्ञान लेकर , इस मामले में , की गयी सकारात्मक घोषणा और प्रयास मामले में , कोटा के शांति कुमार धारीवाल , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार , और भविष्य में शीघ्र बकाया सभी ज़रूरी ऐलानात जल्दी होंगे , इसकी उम्मीद है ,, अख्तर  खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...