मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज उर्दू भाषा के लेवल 10 के 541 और लेवल 11 के 58 पद आवंटित कर दिए है , तहरीक उर्दू राजस्थान के इस मामले में , राजस्थान भर में उर्दू के पदों को लगातार भरने और नए पद सृजित कर वित्तीय स्वीकृति की मांग उठाई जा रही थी ,, कोटा में तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान और केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल से 2 लेवल 10 और 18 लेवल 11 के पद सृजित किये गए है , लेवल 10 के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल दादाबाड़ी , और बोरखेड़ा कोटा में एक एक पद सृजित हुआ जबकि , लेवल 11 के गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़गांव ,, गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोपाल मील , गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल संजय नगर नवीन ,, गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल भीमगंजमंडी , गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल बृजराजपुरा फर्स्ट, गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल , किशोरपुरा कोटा , गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल , सकतपुरा कोटा , महात्मागांधी मल्टीपर्पस स्कूल कोटा ,, गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल संजय बस्ती भीमपुरा लाडपुरा कोटा , सीनियर सेकेंडरी स्कूल बपावर कोटा ,, गर्ल्स सेकेंडरी स्कूल आकोदिया कोटा , महात्मा गाँधी गवर्मेंट स्कूल सुल्तानपुर कोटा ,, सेकेंडरी स्कूल इटावा कोटा ,, सेकेंडरी स्कूल खैराबाद कोटा ,, दादाबाड़ी ,, छावनी , गुमान[पूरा , मंडाना गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल , में सृजित किये गए है , , कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद , तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान संरक्षक , केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , राजस्थान अल्पसंख्यक कर्मचारी महासंघ के हारून खान का आभार ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)