पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को मिला पट्टा, बोले- हमारी सरकार में भी नहीं हो पाया ये काम, कांग्रेस की जमकर की तारीफ
विनोद शर्मा
कोटा। बीजेपी के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने शनिवार को कांग्रेस की जमकर तारीफ की। साथ ही अपनी ही सरकार पर सवाल भी उठा दिए। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लोगों को मिल रहे पट्टे की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में भी यह काम नहीं हो पाया। दरअसल पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को शनिवार को मोखापाड़ा स्थित उनके मकान का पट्टा मिला।
नगर निगम कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल ने उन्हें उनके ऑफिस में जाकर पट्टा दिया। राजावत ने बताया कि 1985 से वे मोखा पाड़ा स्थित मकान में रह रहे थे। लेकिन उनका पट्टा नहीं बन पाया था। अब जाकर उन्हें उनके मकान का पट्टा मिला है।
राजावत ने कहा कि हमारी सरकार होते हुए भी हम लोगों को पट्टा नहीं दे पाए थे। लेकिन अब कांग्रेस की सरकार में पट्टा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस का हो या बीजेपी का, लोगों के काम होने चाहिए। भवानी सिंह राजावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमारे शासन में जो हम काम नहीं कर पाए वह कर रही है। मुझे खुशी है कि नगर निगम कोटा दक्षिण की तरफ से घर-घर जाकर पट्टे जनप्रतिनिधियों को दिए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि 1986 में मकान बनाया था और यह काफी पुराना हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)