आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 जनवरी 2022

पत्रकार कमेटियों में आईएफडब्ल्यूजे को शामिल करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

 

पत्रकार कमेटियों में आईएफडब्ल्यूजे को शामिल करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की भी गुहार
कोटा। पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के तत्वाधान में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर राज्य में हाल ही में गठित पत्रकार हितार्थ कमेटियों में संगठन को प्रतिनिधित्व देने तथा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग रखी है।
पत्रकार संगठन आईएफडब्ल्यूजे के कोटा जिला अध्यक्ष के के शर्मा कमल ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में बताया कि आई एफ डब्ल्यू जे (इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्) जो कि अपने 3800 से भी अधिक वास्तविक पत्रकार सदस्यों के साथ राजस्थान प्रदेश का अग्रणी एवं विस्तृत इकाइयों वाला एकमात्र पत्रकार संगठन है जिसका सम्पूर्ण ब्यौरा संगठन की वेबसाइट www.ifwjrajasthan.com पर भी उपलब्ध है। हाल ही में राज्य सरकार के निर्देशानुसार डीआईपीआर द्वारा पत्रकारों के हितार्थ छह विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया , जिसमें आई एफ डब्ल्यू जे के अतिरिक्त सभी पत्रकार संगठनों के पदाधिकारियों को कमेटियों में प्रतिनिधित्व दिया गया।
परन्तु आई एफ डब्ल्यू जे के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए उसे उपेक्षित रखा गया।इस भेदभाव के कारण राज्य के पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
कोटा महानगर अध्यक्ष दुष्यंत सिंह गहलोत ने ज्ञापन भेज कर मुख्यमंत्री महोदय को यह भी अवगत करवाया कि आई एफ डब्ल्यू जे ही एकमात्र पत्रकार संगठन है जो तीन वर्षों से मुख्यमंत्री कार्यालय एवं डीआईपीआर से पत्र व्यवहार के माध्यम से कमेटियों के गठन की लगातार मांग करता आया है।
जिला अध्यक्ष केक शर्मा कमल व महानगर अध्यक्ष दुष्यंत सिंह गहलोत ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि संगठन को उसका उचित स्थान दिलवा कर न्याय प्रदान करें। विदित रहे संगठन द्वारा इस संदर्भ में पूर्व में भी माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी पत्रकार सुरक्षा कानून एवं कमेटियों में आई एफ डब्ल्यू जे को प्रतिनिधित्व के देने के संदर्भ में ज्ञापन दिया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...