आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 जनवरी 2022

कोटा कोरोना का हॉटस्पॉट: अभी 3000 के करीब पॉजिटिव

 

कोटा कोरोना का हॉटस्पॉट: अभी 3000 के करीब पॉजिटिव
विनोद शर्मा
कोटा। कोटा में लगातार केस बढ़ रहे हैं। शनिवार को भी 74 के करीब पॉजिटिव केस मिले।
कोटा में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज भीमगंजमंडी इलाके से सामने आ रहे हैं। इस इलाके में तीसरी लहर में अब तक 388 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। कोरोना की पहली लहर के दौरान कोटा का पहला पॉजिटिव केस इसी इलाके से सामने आया था। जिसके बाद एक के बाद एक पॉजिटिव मरीज इस इलाके से पाए गए थे। कोटा का भीमगंजमंडी कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। भीमगंजमंडी इलाका कोटा रेलवे स्टेशन के पास बसा हुआ है। जो काफी तंग इलाका है। कोटा में 1 जनवरी से लेकर अब तक 2998 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं। पिछले 2 दिन से पॉजिटिव आ रहे केसों में कमी आई है। शनिवार को दोपहर तक 52 पॉजिटिव मरीज पाए गए। शाम को आने वाली रिपोर्ट में यह आंकड़ा बढ़ेगा। भीमगंजमंडी के अलावा कोटा के पॉश इलाके जिनमें तलवंडी और महावीर नगर शामिल है। पॉजिटिव केस के मामले में आगे हैं। हालांकि रामपुरा, बापू बस्ती में अभी तक कोई केस रिपोर्ट नहीं हुआ।
कोटा के हर क्षेत्र में कोरोना के मरीज
तीसरी लहर में कोरोना के मरीज शहर के ज्यादातर इलाकों में सामने आ चुके हैं। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक संक्रमण का शिकार हो रहे हैं। दोनों डोज ले चुके लोग भी पॉजिटिव पाए गए। हालांकि अच्छी बात यह है कि इनमें गंभीर लक्षण नहीं मिले और मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं।

1 Comment

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...