आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 जनवरी 2022

नवनियुक्त कोटा जिलाकलेक्टर हरी मोहन मीणा , जनहितकार्यो के नए संकल्पों के साथ , इस नए साल में , बुधवार 19 जनवरी को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे

 नवनियुक्त कोटा जिलाकलेक्टर हरी मोहन मीणा ,  जनहितकार्यो के नए संकल्पों के साथ , इस नए साल में , बुधवार 19 जनवरी को अपना कार्यभार  ग्रहण करेंगे ,, हरिमोहन मीणा सभी को साथ लेकर , बेहतर , एक्टिव पारदर्शी तरीके से कामकाज करने के लिए अपनी पहचान रखते है , झालावाड़ जिला पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा सिंधिया का ग्रह जिला है , वहां उनके पुत्र दुष्यंत सिंह  सांसद है , फिर भी वहां राजस्थान सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम जनता तक निष्पक्षता से पहुंचे , केंद्र सरकार की योजनाओं का समन्वय बनाकर , आम जनता  तक हर प्रोजेक्ट का लाभ पहुंचाया जाए , इस मामले में , उन्होंने एक सेतू का काम करके दिखाया है , जबकि कोटा में एक तरफ , लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला , तो दूसरी तरफ केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल के , बेहिसाब विकास और सोंदर्यकरण की योजनाएं है , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की छत्तीस क़ौमों की योजनाओं की क्रियान्विति है , गाँधीवादी वैचारिक कार्यक्रमों के आयोजन है , आज़ादी के  अमृत उत्सव के कार्यक्रम है , आम जनता की कृषि , खाद , बीज , पानी , बिजली ,  क़ानून व्यवस्था से जुडी कई समस्याए हैं , नगर विकास न्यास के प्रोजेक्ट है , कोटा को स्मार्ट सिटी कार्यक्रमों को सम्पादित कर,कोटा को  अव्वल दर्जा दिलवाना है , कोटा  क्लीन सिटी , स्वस्थ शहर के रूप में बनाना है, यहां पर्यटक योजनाओं को पंख लगाना है , कोटा एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट में  समन्वय स्थापित कर , एयरपोर्ट के  स्थान पर आगामी बजट में केबिनेट मंत्री शांति कुमार धारीवाल के अनुरूप , मिनी सचिवालय का प्रोजेक्ट तय्यार करवाकर उसे पारित करवाना है , जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चिरंजीवी स्वास्थ्य कल्याण योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसकी मॉनिटरिंग करना है ,  कांग्रेस सरकार की हर  कल्याणकारी फ्लेगशिप योजनाओं का लाभ बिना बहानेबाज़ी के , लोगों तक पहुंचे , इसकी ज़िम्मेदारी का  निर्वहन करना ,है  ,,जनसुनवाई ,, और  जनसुनवाई के बाद , तत्काल समस्याओं का समाधान , या फिर ऐसी समस्याओं की अधीनस्थ लापरवाह नौकरशाहों के समक्ष पहुंचने पर आनाकानी पर उनके कान उमेठ ,कर  अनुशासनात्मक कार्यवाही करना है , हरिमोहन मीणा ,, चुनाव के दो साल पहले कोटा में तैनात हुए है , ज़ाहिर है , चुनावी व्यवस्थाओं में , नेतागिरी , पार्टी ,  पॉलिटिक्स को लेकर , कई बार बेवजह , धरने , प्रदर्शन , रैलियां , विरोध होते है , उसे भी इन्हे अपनी हिकमत से , मृदुल  व्यवहार से समेटना है , सरकार की हर योजना की क्रियान्विति , सरकारी योजनाओं का लाभ हर ज़रूरतमंद के पास बिना  रुकावट के पहुंचे इसकी मॉनिटरिंग , उन्हें निष्पक्षता से करना है , हरिमोहन मीणा , विभिन्न पदों पर रहकर , अपनी चिरपरिचित शैली , आम लोगों से विचारविमर्श , के बाद , सभी को सुनवाई का मौक़ा देकर , जो भी , जनहित में विधिक रूप से सम्भव हो , वोह बोल्डली डिसीज़न के साथ , करने के लिए मशहूर रहे है , और कोटा में भी उनका यही अंदाज़ अगर रहा , तो यक़ीनन कोटा कलेक्ट्रेट में ,, ,आर एस गठाला ,  टी रविकांत के वक़्त का माहौल फिर से देखने को मिल सकता है , , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...