प्राकृतिक ऑक्सीजन की फैैक्ट्री ऑक्सीजोन पार्क हुआ तैयार , नये साल में मिलने जा रही है ऑक्सीजोन की सौगात
बच्चों , वृद्वों के साथ शहरवासियो पयर्टको के लिए बनेगा ऑक्सीजोन पार्क आकर्षण का केन्द्र
नॉलेज इज फ्रीडम प्रतिमा करेगी स्डूडेटस का उत्साहवर्धन, ,
देशी विदेशी पक्षीयों को ऑक्सीजोन में उपलब्ध हो रहा है अनूकूल माहौल
के के शर्मा कमल
कोटा ।कोचिग सिटी कोटा के पर्यावरण को नई दिशा, दशा देने के साथ शहरवासियो, स्टूडेटस ओर पयर्टको के लिए आकर्षण का केन्द्र बनने वालें ऑक्सीजोन पार्क की सौगात नये साल में मिलने जा रही है। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशन में जहॉ कोटा में आवागमन की सुगमता ओर पयर्टन के लिहाज से देश के अग्रणी शहरों में शुमार करने वालें प्रोजेक्टस अंतिम दौर में है वही कोटा में बनाए जा रहे विश्वस्तरीय ऑक्सीजोन पार्क की भी सौगात अब जल्द मिलने जा रही है। नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीणा ने बताया कि कोटा का आक्सीजोन पार्क दुनियां का सबसे आधुनिकतम पार्क में शामिल होगा । जिस सोच के साथ ऑक्सीजोन पार्क का निर्माण करवाया गया है वो साकार हो गई है। 100 करोड़ से अधिक लागत से तैयार हुए इस पार्क अब जल्द ही इस बेहतरीन पार्क की सौगात शहरवासियो को मिलने जा रही है। नगर विकास न्यास के सचिव राजेश जोशी ने बताया कि ऑक्सीजोन पार्क के निर्माण में खास बात यह है कि 71 एकड में तेयार हुए इस पार्क में विश्वस्तरीय सुविधाओ का समावेश कर अलग अलग गु्रप में सघन वृक्षारोपण किया गया है। इस सिटी पार्क में 72 प्रतिशत क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया है। 16 फीसदी क्षेत्र में जलसंरचना यानी तालाब नहर का निर्माण ओर सिर्फ 12 प्रतिशत हिस्से में विश्वस्तरीय तकनीक के सिे पक्का निर्माण वो भी ऐसा कि पर्यावरण सरंक्षण , स्टूडेटस का उत्साहवर्धन , पक्षीयो की शरण स्थली ओर बच्चों, बडो ,वृद्वजनों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगे उनका मनोंरंजन करेगे उनको खुशनुमा माहौल मुहैया करवाएगे। ऑक्सीजोन पार्क 4 किलोमीटर एरिया में तापमान में कमी रखेगा ओर करीब 8 किलोमीटर एरिया तक पार्क का सघन वन की आक्सीजन का असर रहेगा ।
क्या है ऑक्सीजोन पार्क की खासियत
न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि प्राणवायू की प्रचुरता के लिए तुलसी वन और विभिन्न सुगंधो वाले फूलो के विशेष जोन बनाए गए है। करीब 50 हजार छोटे बडे पेड पौधो को पार्क में लगाया गया है। हरियाली के साथ साथ 1200 मीटर की नहर ओर तालाब का भी निर्माण करवाया गया है। पार्क का आकर्षक प्रवेश द्वार तैयार किया जा रहा है। पार्क में साइकिल ट्रैक के साथ वॉकर्स के लिए नहर के चोरो ओर पक्का ओर कच्चा पाथ वे का निर्माण करवाया गया है। इसके साथ ही विश्वस्तरीय तकनीक के समावेश के साथ
ग्लास हाउस, काइनेटिक टॉवर रोटरी, डिस्क फाउंटेन, इनवरटेड पिरामीड, आर्ट हिल, वाईफाई केफे, डक पोन्ड, फूड एरिना, बच्चों के लिए प्ले जोन, सिनियर सिटीजन पार्क, बोटानिकल पार्क, नॉलेज इज फ्रीडम प्रतिमा, ट्री मेल, स्टार प्लाजा फाउटेंन, एवियरी पक्षी विहार , सेव द अर्थ का संदेश देती चार वैज्ञानिको की प्रतिमाए, वालकेनो, जोगिंग ट्रेक सहित विश्वस्तरीय तकनीक के साथ कोचिग स्टूडेटस को तनावमूक्त रखने उनको रिसर्च वर्क के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध करवाने वालें वालें संसाधनो का समावेश पार्क में किया गया है।
50 हजार पेड पौधो से होगा सघन वन का अहसास , प्रदूषण पर लगेगी लगाम
आक्सीजोन को प्राकृतिक ऑक्सीजन की फैक्ट्री का पर्याय कहा जा सकता है क्यौकि यहॉ बादाम, नीम , ओर देशी, विदेशी फूलों के तो ब्लॉक तैयार किए ही गए है पार्क के चारो ओर ऑक्सीजन को बढाने वालें पीपल के साथ हाडौती के वातावरण के अनुकूल और ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन देने वालें 50 हजार के करीब पेड पौधें लगाए गए है जो शहर के प्रदूषण पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण भुमिका निभाएगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)