आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 दिसंबर 2021

26 दिसम्बर को करेंगे ‘‘फरिश्तों का शुक्रिया

 

*26 दिसम्बर को करेंगे ‘‘फरिश्तों का शुक्रिया’’*
*कोरोनाकाल मे सेवाएं देने वाले चिकित्सा कर्मियों का होगा सम्मान :- राखी गौतम*
*समारोह के पोस्टर का किया विमोचन*
कोटा। कोटा में 26 दिसम्बर 2021 को आयोजित होने वाले ‘‘फरिश्तों का शुक्रिया’’ के दौरान सम्पन्न होने वाले आयोजन को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राखी गौतम ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। जिसमें होने वाले आयोजन का पोस्टर विमोचन किया गया। प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन होटल राॅयल पार्क,महावीर नगर तृतीय, कोटा में सम्पन्न हुआ।
गौतम ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कोरोना की जंग में सभी चिकित्साकर्मीयों ने अपनी जान को जोखिम में ड़ालकर आम जनता का उपचार किया है,जो कि सर्वविदित है।
गौतम ने बताया कि हम सभी कोरोनायोद्धा (चिकित्साकर्मीयों) का सम्मान करने के उद्देश्य से ‘‘फरिश्तों का शुक्रिया’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 1100 चिकित्सकों के अलावा नर्सिंग स्टाफ को मिलाकर 2 हजार वॉरियर्स का सम्मान किया जायेंगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल रहेंगे। कार्यक्रम 26 दिसम्बर रविवार को मेडिकल काॅलेज ऑडोटोरियम,मेडिकल काॅलेज,परिसर,कोटा में रखा गया है।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ चिकित्सक आर.के.शर्मा एवं एस.एन.पारिक तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर निगम कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल उपस्थित रहें। साथ ही पार्षदगण अनुराग गौतम, मोहनलाल नन्दवाना, शालिनी गौतम, सुमित्रा खींची एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...