आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 नवंबर 2021

पंकज बागड़ी ने हो रही लाखों की ठगी का किया पर्दाफाश

 

पंकज बागड़ी ने हो रही लाखों की ठगी का किया पर्दाफाश,,,, ठग की फोटो की जारी *
कोटा। हाड़ौती संभाग से आने वाले किराने के दुकानदारों से ठगी का कारोबार करने की एक बहुत बड़ी गैंग बनी हुई है जो रोजाना लाखों रुपए लेकर चंपत हो जाते हैं होलसेल बाजारों में यह ठग घूमते रहते हैं एवं व्यापारियों की रेकी कर खरीदारी करने वालों को किराने के सामान की बाजार भाव से काफी कम रेट बता कर होलसेल में बड़ा सप्लायर खुद को बता कर इन्हें गोदाम के नाम से ऐसी जगह ले जाते हैं जहां पर या किसी मकान में आरपार निकलने का रास्ता होता है वहां जाकर पूरा पैसा लेते हैं बोलते हैं हमारा गोदाम है में माल बाहर लेकर आ रहा हूं और मकान और गली में से जो आरपार रास्ता होता है उसमें से दूसरी तरफ निकल जाते हैं। पंकज बागड़ी ने बताया कि आज भी इसी घटना को दोहरा ही गई है जिसके पीछे में कई दिनों से लगा हुआ था तो ठगी करने वाले की फोटो उपलब्ध कर पाया हूं एवं पीड़ित व्यक्ति की एफ आई आर रामपुरा कोतवाली में दर्ज करवाई है इसकी पूरी जानकारी एवं पीड़ित व्यक्ति मेरे साथ है ज्यादातर व्यापारी क्योंकि दूर से बाहर से आते हैं उन्हें कई सारे काम और भी करने होते हैं पुलिस के झंझट से वह बचना चाहते हैं इसलिए वो रिपोर्ट कराने के लिए तैयार नहीं होते हैं ठगों का का कारोबार दिन दुगना रात चौगुना फल फूल रहा है का कारोबार दिन दुगना रात चौगुना फल-फूल रहा है एसपी साहब डॉ विकास पाठक जी ने बीच में बताया था कि उन्होंने सादी वर्दी में पुलिस के जवान तैनात किए हैं परंतु ऐसा कुछ लग नहीं रहा है क्योंकि इसके बावजूद भी यह घटनाएं रोजाना सैकड़ों की संख्या में हो रही है
*पंकज बागड़ी इस ठगी एवं ठगी के और भी कई तरीकों से हाड़ौती संभाग के व्यापारियों को बचाने के लिए कई महीनों से कर रहे हैं प्रयास*
पंकज बागड़ी ने बताया कि वह कई महीनों से व्यापारियों के साथ हो रही अलग-अलग तरीकों से ठगी वसूली आदि के डाटा इकट्ठा कर रहे हैं एवं सबूत जुटाने के प्रयास रत है इस तरह की और भी कई घटनाएं अलग अलग तरीके की है जिससे व्यापारियों को फसाया जाता है एवं उससे पैसे वसूल किए जाते हैं एवं व्यापारी कम समय होने के कारण थाने में रिपोर्ट नहीं करा पाते एवं प्रशासन उनको पकड़ नहीं रहा है इसी वजह से अपराधी बेखौफ होकर अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं
*कई बार दे चुके हैं रामपुरा कोतवाली थाना अधिकारी को इस बारे में जानकारी*
होलसेल व्यापार संघ संपूर्ण हाड़ौती संभाग अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने बताया कि इसके संबंध में कई बार रामपुरा कोतवाली थाना अधिकारी श्री हंसराज मीणा जी को अवगत कराया गया व्हाट्सएप के जरिए भी एवं पर्सनल मिलकर भी उन्होंने आश्वासन दिया था की व्यवस्था की जाएगी एवं लगातार उसके बाद भी उनको जानकारी दी गई
*लेडीज जेब कट गैंग सक्रिय है पूरे बड़े बाजारों में एवं सोना चांदी मार्केट में*
पंकज बागड़ी ने बताया कि हाडोती संभाग के इन बड़े बाजारों में पूरे संभाग के सभी जिलों से खरीदार आते हैं लाखों रुपए लेकर होलसेल के लिए सामान खरीदने अपने बच्चों की शादी के लिए इकट्ठा लाखों रुपए में पैसा लेकर लेडीस जेब कट गई मौका देख कर उनकी कैरी बैग में रखें पर्स मोबाइल सोने चांदी की ज्वेलरी आदि पर हाथ साफ करके जीवन भर कमाई हुई मेहनत को पल भर में साफ कर देते हैं इसमें यह लोग गैंग से काम करते हैं एक साथ कई लोग होते हैं जो आपस में तालमेल बिठाकर धक्का-मुक्की करके इस कार्य को अंजाम देते हैं इनकी एक कोड लैंग्वेज होती है
जिसमें आपस में बातचीत के जरिए इस घटना को अंजाम देते हैं उनके फेंके हुए पर्स जिसमें से पैसा एवं सोने की ज्वेलरी निकालने के बाद
*पूर्व में भी संवाददाताओं को करवाया था अवगत , प्रकाशित करवाई थी खबर*
सबूत के साथ पंकज बागड़ी ने राजस्थान पत्रिका के संवाददाता हाबुजी को भी इस बारे में पूरी जानकारी कुछ समय पहले दी थी सारे सबूत पीड़ित व्यक्तियों के फोन नंबर उनके फोटो आधार कार्ड सहित पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई थी जिसका अखबार में प्रकाशन भी हुआ था परंतु कोई फायदा नहीं हुआ
*होलसेल व्यापार संघ के सभी होलसेल बाजार*
पंकज ने बताया कि शास्त्री मार्केट ठठेरा गली रामपुरा बर्तन बाजार बजाज खाना सब्जी मंडी चौथ माता बाजार घंटाघर सोना चांदी मार्केट आदि सभी हाड़ौती संभाग को माल की सप्लाई करने वाले सभी बाजार इसी जगह पर हैं यहां पर पूरे हाडोती के सभी जिलों से लोग इकट्ठे पैसे लेकर आते हैं और उनके साथ यह घटनाएं हो जाती है
*व्यापारियों को ठगने के और भी अपनाते हैं कई तरीके*
इसमें हनी ट्रैप मुख्य है जिसमें लेडीस ग्राहक बनकर थोड़ा ज्यादा सामान खरीद कर व्यापारी को बड़ा खरीददार जाहिर कर के उधार ले लेते हैं एवं जब वो पैसे मांगता है तो उसे घर बुला लेते हैं या अन्य कोई तरीका अपना कर उसके ऊपर इल्जाम लगाकर उल्टे उससे पैसे लाखों रुपए वसूल करते हैं ऐसा आए दिन होता रहता है और व्यापारी अपने घर वालों को एवं बाजार वालों को थाने आदि में रिपोर्ट आदि नहीं करवाता अपनी इज्जत के डर के मारे और हनी ट्रैप वाले इसी का फायदा उठाकर लाखों रुपए की वसूली जारी रखे हुए है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...