कल विश्व डाक दिवस है , भारत सरकार में , लोकसभा अध्यक्ष , के शहर कोटा , जहाँ अदालत परिसर में , वकीलों , ,पक्षकारों ,का डाक विभाग से , चोली दामन का साथ है , वहां की व्यवस्था देखिये , काम तीन आदमियों का , नियुक्त एक आदमी , वोह भी ढीला ढाला , और नतीजा , वकीलों , पक्षकारों को लम्बी कतारें लगाकर , रजिस्ट्रियां , सहित डाक वगेरा के दूसरे काम काज करने को मजबूर होना पढ़ रहा है , जबकि यहां , कई करोड़ रूपये के बचत खाते भी है , कलेक्ट्रेट , बैंकिंग , अदालत परसिर सहित आसपास से , डाक विभाग को , सर्वाधिक मासिक आमदनी भी है , फिर भी , ऐसी ढीलम पोल , अभिभाषक परिषद कोटा इस मामले में , कई बार लिख चुकी है , अब तो जनहित में , अदालत का ही संज्ञान बाक़ी है ,, अख्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)